World Test Championship से पहले यह 7 भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) का पहले ही यॉर्कशर (Yorkshire) से तीन साल का करार है और वह दोबारा इस टीम की ओर से खेलने को तैयार हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Test Championship से पहले यह 7 भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

World Test Championship से पहले यह 7 खिलाड़ी खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

Advertisment

भारत के सात टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की शुरुआत से पूर्व इंग्लैंड (England) की विभिन्न काउंटी टीमों की ओर से कुछ मैच खेल सकते हैं. बीसीसीआई (BCCI) काउंटी क्रिकेट के लिए जिन खिलाड़ियों के नामों पर विचार कर रहा है, उनमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), हनुमा विहारी (Hanuma Vihari), मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal), रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) शामिल हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) का पहले ही यॉर्कशर (Yorkshire) से तीन साल का करार है और वह दोबारा इस टीम की ओर से खेलने को तैयार हैं.

बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, 'चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) का अनुबंध उनके और काउंटी के बीच करार है और यह लंबे समय का अनुबंध है.'

और पढ़ें: World Cup टीम में चयन न होने के बाद BCCI से इस बात की अनुमति चाहते हैं रहाणे

जहां तक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का सवाल है तो उनके आगामी हफ्ते में हैम्पशायर (Hampshire) के साथ करार करने की उम्मीद है और उन्हें प्रशासकों की समिति (CoA) के तीनों सदस्यों की स्वीकृति का इंतजार है.

अधिकारी ने कहा, 'सीओए (COA) प्रमुख विनोद राय पहले ही स्वीकृति दे चुके हैं लेकिन डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडागे ने अब तक स्वीकृति नहीं दी है.'

उन्होंने कहा, 'भारत को वर्ल्ड कप (World Cup) खत्म होने के लगभग एक पखवाड़े के बाद वेस्ट इंडीज से खेलना है और बीसीसीआई (BCCI) ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके अनुसार उनके टेस्ट विशेषज्ञ जून से जुलाई के मध्य तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल सकते हैं.'

बीसीसीआई (BCCI) जिन काउंटी टीमों से बात कर रहा है उनमें लीसेस्टरशर, एसेक्स और नॉटिंगमशायर भी शामिल हैं.

और पढ़ें: IPL 12, KKR vs RCB: 10 रनों से जीता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता दिल 

अधिकारी ने कहा, 'इंग्लैंड (England) में पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान बीसीसीआई (BCCI) ने सभी बड़ी काउंटी टीमों के सीईओ से बात की थी जिससे कि हमारे शीर्ष टेस्ट खिलाड़ी गर्मियों में वहां खेल सकें.'

आदर्श स्थिति में बीसीसीआई (BCCI) अपने खिलाड़ियों के लिए वेस्ट इंडीज सीरीज (India Tour of West Indies) से पूर्व तीन से चार प्रथम श्रेणी मैचों की संभावना तलाश रहा है.

उन्होंने कहा, 'हालात पूरी तरह से अलग होंगे, सिर्फ यही समानता होगी कि वे लाल ड्यूक गेंद से खेलेंगे जो वेस्ट इंडीज (West Indies) में भी इस्तेमाल होगी. बस उन्हें सिर्फ मैच खेलने का मौका मिलेगा. हमें उम्मीद है कि हमारे सभी सात टेस्ट खिलाड़ी इंग्लिश काउंटी में प्रथम या द्वितीय डिविजन में खेलेंगे.'

और पढ़ें: IPL12: दिल्ली पर जीत के हीरो रहे राहुल चाहर के मुरीद हुए रोहित शर्मा, कही यह बड़ी बात 

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पिछले साल सरे की ओर से खेलना था लेकिन वह चोटिल हो गए थे.

Source : News Nation Bureau

World Test Championships 2019 County cricket 2019 India cricketers county England India vs West indies Test schedule India Test cricket schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment