Advertisment

रोहित शर्मा को असली रफ्तार के खिलाफ खेलते देखना चाहूंगा : माइकल होल्डिंग

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर आस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी 20 विश्व कप नहीं हो पाता है तो बीसीसीआई को इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग को आयोजित करना चाहिए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
rohit sharma

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि उम्दा बल्लेबाजों के लिए शीर्ष उम्दा गेंदबाजों के खिलाफ अपना स्वभाविक शॉट खेलना मुश्किल है. निखिल नाज के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान होल्डिंग से जब पूछा गया कि आधुनिक विस्फोटक बल्लेबाजों को वह किस तरह से गेंदबाजी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और अब्राहम डिविलियर्स के पास विभिन्न प्रकार के शॉट्स हैं.

ये भी पढ़ें- सुब्रत भट्टाचार्य को लगता था कि ‘छोटे कद’ के सुनील छेत्री गोल नहीं कर पाएंगे

होल्डिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि बल्लेबाज गेंदबाजों की गति के अनुसार अपने शॉट्स खेलते हैं. आप जिन खिलाड़ियों और जिन शॉट्स के बारे में बात कर रहे हैं, मैं उन्हें असली गति से किसी के खिलाफ उन शॉट्स को खेलते हुए देखना चाहूंगा. उदाहरण के लिए डेल स्टेन हो या ब्रेट ली या फिर शोएब अख्तर. अगर वे उस गति के विपरीत शॉट खेल सकते हैं तो मुझे चिंता होने लगेगी कि मैं क्या करने जा रहा हूं. मैं जिस तरह की गति से गेंदबाजी करता था, उसे देखते हुए मैं उन शॉट्स के बारे में चिंतित नहीं होता."

ये भी पढ़ें- तेज गेंदबाज हसन अली के स्वास्थ्य में काफी सुधार, वित्तीय मदद देगा पीसीबी

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर आस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी 20 विश्व कप नहीं हो पाता है तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को आयोजित करना चाहिए.

होल्डिंग ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आईसीसी इस मकसद से टी 20 विश्व कप में देरी करेगा कि आईपीएल के लिए जगह बना सके. यह आस्ट्रेलियाई सरकार का कानून है, जहां वे किसी निश्चित तारीख से पहले किसी को भी देश में आने की अनुमति नहीं देंगे." उन्होंने कहा, "अगर टी 20 विश्व कप का आयोजन तय समय पर नहीं होता है तो बीसीसीआई के पास इस घरेलू टूर्नामेंट को आयोजित करने का पूरा अधिकार है."

Source : IANS

Rohit Sharma Cricket News ipl bcci Sports News Michael Holding
Advertisment
Advertisment