WPL 2023 Delhi Capitals vs Gujarat Giants: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 14वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच गुरुवार शाम साढ़े सात बचे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में है. दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी. वहीं गुजरात जाएंट्स इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी. गुजरात इस मैच को जीतकर दिल्ली से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. ऐसे में अब देखना है कि इस मुकाबले को कौन सी टीम जीतने में सफल होती है. आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.
दिल्ली को शेफाली और कप्प से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमें जब पिछली बार आमने-सामने हुईं थी तो दिल्ली कैपिटल्स ने 10 विकेट से मैच जीता था. दिल्ली की जीत में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने विस्फोटक पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 271 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से नाबाद 76 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के निकले था. शेफली के अलावा मरिजैन कप्प ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. इस मुकाबले में भी इन दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान पर है.
गुजरात जाएंट्स प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है
गुजरात जाएंट्स इस मैच को जीतकर दिल्ली कैपिटल्स से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. प्वाइंट्स टेबल में गुजरात जाएंट्स आखिरी पायदान पर है. गुजरात की कप्तान बेथ मूनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ही चोटिल होकर बाहर हो गईं थी. जिसके बाद से गुजरात का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. गुजरात ने अब तक पांच मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है. जबकि चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब देखना है कि गुजरात इस मैच में कमाल कर पाती है या फिर नहीं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस.
गुजरात जाएंट्स की संभावितत प्लेइंग इलेवन: सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (कप्तान), मानसी जोशी.