Advertisment

WPL 2023: गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के आगाज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करेगी. बेथ मूनी ने कहा कि हम गेंदबाजी करेंगे. घास के साथ भी सुंदर दिखता है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Beth Mooney Marmanpreet Kaur

Beth Mooney Harmanpreet Kaur( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के आगाज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करेगी. टॉस जीतने के बाद बेथ मूनी ने कहा कि हम गेंदबाजी करेंगे. घास के साथ भी सुंदर दिखता है, यह एक सख्त और सपाट सतह है, यहां बहुत सारे रन हैं. उन्होंने आगे कहा कि डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं, एक बड़ी भीड़ और मैं इसे पसंद कर रही हूं.

publive-image

बेथ मूनी ने कहा विकेट को समझकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास एक मनोरंजक समूह है, हम क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे पास बड़े मैदान के सामने खेलने का अनुभव है, हम इसे युवा सदस्यों को दे सकते हैं. तीन तेज गेंदबाज और चार स्पिनर आज हमारी प्लेइंग इलेवन में हैं. उन्होंने कहा कि कुछ शुरुआती विकेट लेने पर हमारी नजरें हैं. बेथ मूनी ने विकेट को अच्छे तरीके से पढ़ कर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

publive-image

हरमनप्रीत कौर ने कही ये बात 

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह हम सभी के लिए खास दिन है, इस पल का लुत्फ उठाना चाहते हैं. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है, लेकिन इसमें गेंदबाजों के लिए भी कुछ होगा. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो आज खेलेंगे और हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वे कैसे खेलते हैं. उन्होंने जिस तरह से बातें कही हैं. ऐसा लग रहा है कि अगर वह टॉस जीतती तो पहले बल्लेबाजी ही करतीं. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, नैटली सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज़, पूजा वस्त्रकर, इसी वॉन्ग, हुमैरा काज़ी, अमीलिया कर, अमनजोत कौर, जिंतिमणी कलिता, सैक़ा इशाक़.

गुजरात जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी(विकेटकीपर, कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी.

mumbai-indians Gujarat Giants wpl 2023 Womens Premier League 2023 Mumbai Indians vs Gujarat Giants Women Premier League 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment