WPL 2023 Harmanpreet Kaur: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का दसवां मैच रविवार को यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली एमआई ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. एमआई की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई. लीग में अब तक खेले चार मैचों में मुंबई इंडियंस को कोई हरा नहीं पाया है. हरमनप्रीत की कप्तानी और बैटिंग अब तक दोनों शानदार रही है. खास बात यह है कि वह अब तक खेले चार मैचों में एक भी मैच में टॉस नहीं जीत पाईं हैं. लेकिन मैच जीतने से एमआई को कोई रोक नहीं पाया है.
गुजरात को 143 रनों से हराया
मुंबई इंडियंस ने अपने जीते के अभियान की शुरुआत गुजरात जाएंट्स को हराकर किया था. चार मार्च को दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर के 65 रनों की बदौलत 207 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात 15.1 ओवर में ही 64 रन पर ढेर हो गई थी.
आरसीबी को 9 विकेट से हराया
मुंबई इंडियंस ने अपना दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 18.4 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में 159 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने नााम कर लिया. इस मैच में नताली साइवर ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली थी.
दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया
मुंबई इंडियंस अपना तीसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली 18.0 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.0 ओवर में दो विकेट खोकर 109 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस मैच में हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली.
यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से हराया
मुंबई इंडियंस ने अपना चौथा मैच रविवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेला. इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने निर्धारिक 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर किया. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर 164 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए. उन्होंने नाबाद 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.