Advertisment

WPL 2023: लगातार पांचवीं बार टॉस हारी हरमनप्रीत, गुजरात रोक पाएगी MI का विजय रथ?

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है. गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर लगातार पांचवीं बार टॉस हारी हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

WPL 2023 Mumbai Indians vs Gujarat Giants: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है. गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर लगातार पांचवीं बार टॉस हारी हैं. अब तक खेले चार मैचों में वह टॉस हारी लेकिन मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में सफल हुई हैं. अब देखना है कि इस मैच में भी टॉस हारने के बाद जीत का सिलसिला बरकरार रख पाती हैं, या फिर नहीं. पिछली बार जब दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं थी तो मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी थी.

गुजरात जाएंट्स ने किए दो बदलाव

गुजरात जाएंट्स की कप्ताने स्नेह राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं, विकेट में थोड़ी नमी है और थोड़ी हवा चल रही है. जो हमारे पेसरों को मदद करेगा. उन्होंने आगे कहा कि हमने दो बदलाव किए हैं. लौरा और जॉर्जिया बाहर इस मैच में नहीं खेल रही हैं. उनकी जगह डंकले और सदरलैंड को टीम में शामिल किया गया है. जब उनसे पिछले मैच में सिर पर गेंद लगने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. 

मुंबई इंडियंस में कोई बदलाव नहीं

टॉस गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मैंने सोचा था कि मैं टॉस जीतुंगी तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करुंगी. उन्होंने आगे कहा कि हम जो चाहते थे हमको वही करने को मिला. गुजरात जाएंट्स के बारे में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह अच्छी टीम है. उन्होंने आगे कहा कि हम सिर्फ अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते हैं, हम हमेशा सकारात्मक पक्ष में हैं. केवल मेरा और टीम के साथियों का समर्थन करना ही हमारी जीत की कुंजी है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया कि हमारे लिए वही इलेवन है. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

गुजरात जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन: सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (कप्तान), मानसी जोशी.

mumbai-indians Women Premier League Gujarat Giants wpl 2023 Womens Premier League 2023 Harmanperrt Kaur Harmanpreet Kaur Toss
Advertisment
Advertisment
Advertisment