WPL 2023: मुंबई इंडियंस की यह बल्लेबाज अब तक जड़ चुकी सबसे ज्यादा छक्के, जानें कौन

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. एमआई प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. अब तक खेले दोनों मैचों में एमआई ने शानदार प्रदर्शन किया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Hayley Matthews

Hayley Matthews ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. एमआई प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. अब तक खेले दोनों मैचों में एमआई ने शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई की जीत में सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज की अहम भूमिका रही है. हाल ही में उन्होंने ऑरेंज कैप भी पहना था. लेकिन इस वक्त वह ऑरेंज कैप रेस में दूसरे पायदान पर हैं. हेले मैथ्यूज रनों के मामले में मौजूदा वक्त में दूसरे पायदान हैं, लेकिन टूर्नामेंट में छक्के जड़ने के मामले में वह पहले पायदान पर हैं. 

मैथ्यूज हैं अब तक सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली बल्लेबाज

मुंबइ इंडियंस की सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज ने दोनों मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. जिसकी वजह से मुंबई बड़ा स्कोर करने में सफल हुई. इस दौरान उन्होंने छक्के भी खूब जड़े. अब तक खेले दो मैचों में उन्होंने 5 छक्के जड़ दिए हैं. वैसे भी वह वेस्टइंडीज की खिलाड़ी हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं. उनका ऐसा करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. वह डब्ल्यूपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में शीर्ष पर हैं. 

publive-image

हेले मैथ्यूज का अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन 

हेले मैथ्यूज ने अब तक खेले दो मैचों में 124 की औसत से 124 रन बनाई हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. दो मैचों में ही वह 16 चौके और पांच छक्के जड़ चुकी हैं. उनके बेस्ट स्कोर की बात करें तो नाबाद 77 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. जिस अंदाज में वह मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में सफल हो रही हैं. यही सिलसिला टूर्नामेंट में जारी रहा तो मुंबई इंडियंस चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, कि अगर मुंबई को शुरुआत अच्छी मिल जाएगी तो टीम बड़ा स्कोर करने में सफल होगी. 

दोनों मुकाबलों में मुंबई को दिलाई अच्छी शुरुआत

हेले मैथ्यूज को मुंबई इंडियंस ने 40 लाख रुपए में खरीदा है. वह ऑलरांडर  खिलाड़ी की भूमिका निभाती हैं. एमआई के लिए वह ओपनिंग कर रही हैं और अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं. गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 77 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का जड़ा था. 

Women Premier League wpl 2023 Womens Premier League 2023 Hayley Matthews Hayley Matthews most Six Hayley Matthews Most Sixes
Advertisment
Advertisment
Advertisment