WPL 2023: मुंबई इंडियंस का पर्पल कैप पर, दिल्ली कैपिटल्स का ऑरेंज कैप पर कब्जा

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का अब तक 10 मैच खेला जा चुका है. रविवार को यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग का 10वां मैच खेला गया. एमआई ने 8 विकेट से मैच जीतकर लगाकार चौथी जीत दर्ज की.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Meg Lanning

Meg Lanning ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WPL 2023 Orange Cap and Purple Cap: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का अब तक 10 मैच खेला जा चुका है. रविवार को यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग का 10वां मैच खेला गया. एमआई ने 8 विकेट से मैच जीतकर लगाकार चौथी जीत दर्ज की. प्वाइंट्स टेबल में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पहले पायदान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स का अब तक का सफर बेहतरीन रहा है. डीसी ने चार मैच खेला है. जिसमें तीन जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. दोनों टीमों ने मैच तो जीते ही हैं, इसके साथ ही ऑरेंज और पर्पल कैप पर भी कब्जा कर लिया है. 

publive-image

मेग लेनिंग ऑरेंज कैप पर कब्जा किया 

ऑरेंज कैप की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के पास है. डीसी की कप्तान मेग लेनिंग ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है. वह लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. मेग लेनिंग ने अब तक खेले चार मैचों में सबसे ज्यागा 206 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकला है. उन्होंने डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में 32 चौके और तीन छक्के लगाए हैं. जिस तरह से उनके बल्ले से रन निकले हैं, अगर ऐसे ही लगातार रन निकलते रहे तो दिल्ली कैपिटल्स के आगे का रास्ता आसान दिख रहा है. 

publive-image

लेनिंग का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन 

मेग लेनिंग ने पहला मैच आरसीबी के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले. लेनिंग ने दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले. मेग लेनिंग ने तीसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. लेनिंग ने चौथा मैत गुजरात के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने नाबाद 21 रनों की पारी खेली. 

publive-image

साइका इशाक ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया 

पर्पल कैप की बात करें तो वह मुंबई इंडियंस के पास है. एमआई के स्पिन गेंदबाज साइका इशाक ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया है. इशाक ने लीग के पहले मैच में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 3.1 ओवर की गेंदबाजी की थी 11 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया था. साइका ने दूसरा मैच आरसीबी के खिलाफ खेला. 

publive-image

दिल्ली और यूपी के खिलाफ की बेहतरीन गेंदबाजी 

इस मैच में उन्होंने 4 ओवर की बॉलिंग की थी 26 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. तीसरा मैच इशाक ने दिल्ली के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने तीन ओवर की गेंदबाजी की 13 रन खर्च कर 3 विकेट लिया. साइका ने चौथा मैच यूपी के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इस तरह से वह अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. 

mumbai-indians delhi-capitals Women Premier League Meg Lanning wpl 2023 Womens Premier League 2023 Saika Ishaque
Advertisment
Advertisment
Advertisment