WPL 2023 Mumbai Indians vs Gujarat Giants: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला गया. एमआई ने इस मैच को 55 रनों से जीत लिया. दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुईं, लेकिन परिणाम नहीं बदला. मुंबई ने दूसरी बार गुजरात को हराया और लगातार मैच जीतने का सिलसिला बरकरार रखा. एमआई की लगातार ये पांचवीं जीत है. गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 162 रनों का गुजरात को लक्ष्य दिया. जवाब में गुजरात जाएंट्स 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी.
गुजरात की नहीं हुई अच्छी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जाएंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले बिना अपना खाता खेले ही शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं. सबबिनेनी मेघना ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 16 रनों की पारी खेली. हरलीन दोओल ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 22 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आईं एनाबेल सदरलैंड ने भी बिना खाता खोले ही हेले मैथ्यूज का शिकार हो गईं. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आईं एश्ले गार्डनर ने 8 रनों की पारी खेली. नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आईं दयालन हेमलता 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
गुजरात जाएंट्स का मध्यक्रम हुआ फेल
नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आईं कप्तान स्नेह राणा ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 20 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए. नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने आईं सुषमा वर्मा ने भी 19 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 18 रनों की पारी खेली. गुजरात के दो बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं कुछ उम्मीद थी लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाईं. यही वजह है कि गुजरात को दूसरी बार मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसी रही मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नताली साइवर से गेंदबाजी की शुरुआत कराई. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की 21 रन खर्च कर तीन विकेट लिया. हेले मैथ्यूज ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 23 रन खर्च कर तीन विकेट झटका. अमेलिया केर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 18 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. इस्सी वोंग ने 3 ओवर की गेंदबाजी की एक विकेट अपने नाम किया. मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. यही वजह है कि मुंबई ने दूसरी बार गुजरात को हराया है.