विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. गुजरात को जीत के लिए 208 रन बनाने होंगे. गुजरात जाएंट्स के लिए स्नेह राणा ने दो विकेट लिए.
मैथ्यूज और साइवर मुंबई को दिलाई अच्छी शुरुआत
मुंबई इंडियंस की तरफ से यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज सलामी बल्लेबाजी करने आईं. भाटिया एक रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गईं. वहीं दूसरी सलामी बल्लेबाज मैथ्यूज ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 151 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार गगनचुंबी छक्के निकले. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आईं नताली साइवर ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े. इन दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई को शानदार शुरुआती दिलाई.
हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी
इसके बाद हरमनप्रीत कौर का तूफान आया. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 216 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले. नंबर पांच बल्लेबाजी करने आईं अमेलिया केर नाबाद रहीं. उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी अंदाज में नाबाद 45 रनों की पारी खेली. पूजा वस्त्राकर ने 8 गेंदों का सामना करते हुए 15 रनों की पारी खेली. इस तरह से मुंबई इंडियंस ने 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
गुजरात के गेंदबाजों ने जमकर लुटाया रन
गुजरात जाएंट्स की गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात की गेंदबाजों ने जमकर रन लूटाया. स्नेह राणा ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 43 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किया. जार्जिया वेयरहैम ने 3 ओवर की गेंदबाजी की 30 रन खर्च कर एक विकेट लिया. तनुजा कंवर ने 2 ओवर की गेंदबाजी की 12 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया. एश गार्डनर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 38 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा गुजरात के किसी भी गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला.