विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का आगाज शनिवार को गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से हो जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी. ऐसे में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली एमआई और बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जाएंट्स को अपना दमखम दिखाना होगा. दोनों टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी विमेंस टी20 वर्ल्ड कर खेलकर आएं हैं. जिसका फायदा उनको डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में भी होता हुआ दिखेगा. हम आपको संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं कि दोनों कप्तान किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर दिख सकती हैं.
विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच होगा. यह मुकाबला शाम साढे सात बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगा. इसके बाद फैंस को लाइव ऐक्शन देखने को मिलेगा. इस मैच में दोनों टीमों पर अतिरिक्त दबाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि मुंबई और गुजरात दोनों टीमें यह मैच जीतकर यादगार आगाज करना चाहेंगी. ऐसे में अब देखना है कि किस टीम का पलड़ा भारी रहता है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वेस्टइंडीज की दिग्गज ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज और भारतीय महिला टीम की युवा खिलाड़ी यास्तिका भाटिया सलामी बल्लेबाजी करती हुई नजर आ सकती हैं. नंबर तीन पर इंग्लैंड की दिग्गज महिला खिलाड़ी नट साइवर बैटिंग करने आ सकती हैं. नंबर चार पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करती हुईं दिख सकती हैं. नंबर पांच पर न्यूजीलैंड की तूफानी बल्लेबाज अमेलिया केर बल्लेबाजी करने आ सकती हैं. नंबर छह पर युवा खिलाड़ी अमनजोत कौर बल्लेबाजी करने आ सकती हैं. नंबर भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर बैटिंग करती हुई दिख सकती हैं. नंबर आठ पर प्रियंका बाला बल्लेबाजी करती हुईं दिख सकती हैं. इसके अलावा इसाबेल वोंग, सायका इशाक और हुमायरा काज़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकती हैं.
गुजरात जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात जाएंट्स की टीम से कप्तान बेथ मूनी और सोफिया डंकले ओपनिंग बैटिंग करती हुईं दिख सकती हैं. नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एशले गार्डनर बल्लेबाजी करती हुई नजर आ सकती हैं. नंबर चार पर भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी बल्लेबाजी करती हुई दिख सकतीं हैं. नंबर पांच पर वेस्टइंडीज की तूफानी बल्लेबाज डियांड्रा डॉटिन बैटिंग करती हुई नजर आ सकती हैं. नंबर छह पर अश्विनी कुमारी बल्लेबाजी करती हुई नजर आ सकती हैं. नंबर सात पर हरलीन देओल बल्लेबाजी करने आ सकती हैं. नंबर आठ पर ऑलराउंडर स्नेह राणा बल्लेबाजी करती हुई दिख सकती हैं. इसके अलावा मानसी जोशी, मोनिका पटेल और तनुजा कंवर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकती हैं.