WPL 2023 RCB vs MI: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मुकाबला सोमवार छह मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने लीग के पहले मैच में ही धमाकेदार आगाज किया है. एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को कप्तानी पारी खेलते हुए गुजरात जाएंट्स के खिलाफ अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई. वहीं, स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रविवार को दिल्ली के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रही है.
हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफानी पारी
इस मुकाबले पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं, क्योंकि भारतीय महिला टीम की कप्तान और उप-कप्तान आमने-सामने होंगी. हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 30 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके जड़े. उनकी बल्लेबाजी तो शानदार थी ही इसके साथ ही उन्होंने कप्तानी भी बेहतरीन की. हरमन ने अपनी इस पारी से साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले मैच की याद दिला दी.
स्मृति मंधाना को दिखानी होगी बल्ले की ताकत
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना भी टी20 की माहिर खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके रविवार खेले जा रहे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हरमनप्रीत की ही तरह विस्फोटक पारी खेलनी होगी. आरसीबी ने मंधाना को विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा है. अब देखना है कि वह किस तरह की बल्लेबाजी से विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में बल्लेबाजी करती हैं. दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलती है तो उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में वह तूफानी बल्लेबाजी करती हुई दिख सकती हैं.
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज फॉर्म में
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी और मुंबई इंडियंस की स्थिति को देखें तो मुंबई इंडियंस के पलड़ा भारी दिख रहा है. क्योंकि मुंबई ने अपने मुकाबले में 143 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपनी मजबूती बता दी है. जबकि आरसीबी के अभी खुद को सिद्ध करने की जरूरत है. एमआई की कप्तान हरमनप्रीत के अलावा हेली मैथ्यूज और नताली साइवर के अलावा अमेलिया केर जैसे बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलकर अपने फॉर्म को बता दिया है.
आरसीबी के पास विस्फोटक खिलाड़ियों की कमी नहीं
आरसीबी के पास भी बड़े खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं लेकिन उनके खुद के फॉर्म को दर्शाना बाकी है. स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिसा पेरी, ऋचा घोष और हीथन नाइट जैसी दिग्गज बल्लेबाज हैं. अगर किसी भी खिलाड़ी का बल्ला चलता है तो आरसीबी की जीत लगभग तय हो जाएगी. ऐसे में अब देखना है कि ये खिलाड़ी कैसी बल्लेबाजी करने में सफल होती है. रविवार को दिल्ली के खिलाफ खुद को सिद्ध करना है. सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.