विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) का आगाज होने बस गिनती के दिन बाकी है. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च से होगा, जिसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गईं हैं. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली आरसीबी भी अपनी तैयारी में जुटी हुई है. आरसीबी ने सोशल मीडिया पर अपने एक तूफानी खिलाड़ी को लेकर ऐसा ट्वीट किया है, जिसको जानकर विरोधी टीमें दहशत में आ जाएंगी.
आरसीबी ने ट्वीट कर कही ये बात
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के आगाज से कुछ ही दिन पहले आरसीबी ने अपनी तूफानी बल्लेबाज सोफी डिवाइन (Sophie Devine) को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के माध्यम से आरसीबी ने विरोधी टीमों को अगाज कर दिया है. आरसीबी ने सोफी की एस तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उनके टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड को भी बताया है. आरसीबी ने कैप्शन दिया है कि कीवी बल्लेबाज़ सोफी डिवाइन. इसके साथ ही आरसीबी ने लिखा कि NZ के कप्तान और खेल के इस प्रारूप में सबसे विनाशकारी बल्लेबाजों में से एक! आरसीबी ने आगे कहा कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार 6 अर्धशतक लगाने वाली एकमात्र महिला बल्लेबाज हैं!
टी20 की माहिर खिलाड़ी हैं सोफी
आरसीबी (RCB) के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने इस खिलाड़ी को लेकर कितने विश्वास में है. सोफी डिवाइन (Sophie Devine) टी20 की माहिर खिलाड़ियों में से एक हैं. आरसीबी ने उनके टी20 इंटरनेशनल का जो स्टैट्स शेयर किया है, उसके आंकड़ों पर गौर करें तो वह टी20 इंटरनेशनल की 116 पारियों में 2969 रन बनाई हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक और एक शतक निकला है. टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर 105 रन है. यानि बताने की कोशिश की है कि अगर वह लय में रहती हैं किसी को भी छोड़ती नहीं.
The Kiwi batting stalwart - @sophdevine77 👏
— RCBIANS OFFICIAL WOMEN (@rcbianswomen) February 27, 2023
Captain of NZ and one of the most destructive batter in this format of game!
She's the only Women Batter to hit 6 consecutive 50s in the shortest format of the game! @wplt20 @RCBTweets#WPL #RCB #PlayBold #CricketTwitter #WPL2023 pic.twitter.com/7PxWbrKfFY
आरसीबी ने सोफी को 50 लाख में खरीदा है
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के लिए हुए ऑक्शन में आरसीबी ने सोफी डिवाइन (Sophie Devine) को 50 लाख रुपए में खरीदा है. उम्मीद है कि वह डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में अपने प्रदर्शन से आरसीबी को जरूर मजबूत करेंगी. अब देखना है कि वह कैसा प्रदर्शन करती हैं. ऑक्शन में आरसीबी ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर स्मृति मंधाना को खरीदा है. आरसीबी ने उनको 3 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है. आरसीबी ने 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड बनाया है, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.