WPL 2023 Royal Challengers Bangalore: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का आठवां मैच शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. आरसीबी को टूर्नामेंट में बने रहने है तो हर हाल में यह मैच जीतना होगा. क्योंकि अब तक खेले एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में अगर आरसीबी यूपी के खिलाफ भी खेले जाने वाला मैच गंवा देती है तो बड़ी मुश्किल हो जाएगी. अब देखना है कि टीम का कैसा प्रदर्शन रहने वाला है.
आरसीबी को दिल्ली, मुंबई और गुजरात ने हराया
आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2023 की शुरुआत दिल्ली के खिलाफ 5 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले से की. दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के 60 रनों के बड़े अंतर से हराया. इसके आरसीबी ने अपना दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला. मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 9 विकेट से हराया. आरसीबी ने अपना तीसरा मुकाबला गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेला. गुजरात ने आरसीबी को 11 रनों से हराया दिया. इस तरह से आरसीबी को अपने तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.
यूपी के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा मैच
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी को पहली जीत की तलाश है. शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी को हर हाल में जीतना होगा. अब देखना है कि कप्तान मंधाना अच्छी बल्लेबाजी करने के साथ ही अच्छी कप्तानी भी करने में सफल होती हैं या फिर नहीं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि आरसीबी की कप्तान मंधाना ने टीम को बल्ले से तो अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन वह उम्मीद के अनुरूप कप्तानी करती हुईं नहीं दिखाई दी हैं. ऐसे में मंधाना को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और टीम को जीत दिलानी होगी.
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए आरसीबी का स्क्वाड: स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन नीकेर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेगन शुट्ट, सहाना पवार, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोबन.