विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी ने 10 विकेट खोकर 18.4 गेंद में 155 रनों का स्कोर खड़ा किया है. आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए हेली मैथ्यूज ने अच्छी गेंदबाजी की. एमआई को जीत के लिए 156 रन बनाने होंगे.
आरसीबी की टीम से कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ओपनिंग करने आईं. दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन आरसीबी का मध्यक्रम पूरी तरह से फेल रहा. मंधाना ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले. दूसरी सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 16 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और एक छक्का निकला. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आईं दिश कसत बिना खाता खोले ही साइका ईशाक का शिकार हो गईं.
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आईं एलिसे पैरी ने 7 गेंदों का सामना करते हुए 13 रनों की पारी खेली. नंबर पांच पर बैटिंग करने आईं टीम की विस्फोटक बल्लेबाज ऋचा घोष ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी खेली. ऋचा के बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. कनिका अहूजा ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 22 रनों की पारी खेली. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का निकला. श्रेयंका पाटिल ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली. मेगन स्कट ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 20 रनों की पारी खेली.
ऐसी रही मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की बात करें तो एमआई ने बॉलिंग की शुरुआत हेली मैथ्यूज से कराई. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. साइका ईशाक ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. पूजा वस्त्राकर ने 1 ओवर की गेंदबाजी की 8 रन खर्च कर 1 विकेट लिया. नताली सिवर ने 3 ओवर की गेंदबाजी की 34 रन खर्च कर एक विकेट लिया.