WPL 2023 Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 11वां मैच सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से है. आरसीबी के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति में है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीतकर सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी को पहली जीत की तलाश है. अब तक खेले चार मैचों में आरसीबी को एक बी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है. अब देखना है कि इस मैच में आरसीबी पहली जीत दर्ज कर पाती है, या फिर नहीं.
RCB का ऐसा रहा है अब तक का सफर
आरसीबी ने स्मृति मंधाना को सबसे बड़ी कीमत में खरीदा और टीम की कमान सौंपी. लेकिन वह न तो कप्तानी अच्छे से कर पा रही हैं और न ही बल्लेबाजी में कमाल कर पा रही हैं. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने अब तक चार मैच खेले हैं. इस दौरान फ्रेंचाइजी को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है. शून्य अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में वह आखिरी पायदान पर है. आरसीबी अपना पहला मैच दिल्ली से 60 रनों से हारी. मुंबई इंडियंस से 9 विकेट से हारी. गुजरात जाएंट्स से 11 रनों से हारी और यूपी वॉरियर्स से 10 विकेटों से हारी. अब पांचवें मैच में एक बार फिर दिल्ली से भिड़ेगी.
DC ने जीते हैं तीन मैच
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो मेग लेनिंग की कप्तानी में डीसी का सफर अच्छा रहा है. डीसी ने अब तक खेले चार मैच में तीन जीत और एक हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. दिल्ली ने पहले मुकाबले में आरसीबी को 60 रनों से हराया. यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराया. मुंबई इंडियंस से दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. जबकि गुजरात जाएंट्स को दिल्ली ने 10 विकेट से हराया. अब डीसी अपने पांचवें मैच में एक बार फिर आरसीबी से भिड़ेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, लॉरा हैरिस, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका सिंह.