WPL 2023: RCB को मुंबई के इस गेंदबाज से रहना होगा सतर्क, GG के खिलाफ लिए थे 4 विकेट

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मैच एमआई और आरसीबी के बीच सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल 2023 का आजाग धमाकेदार अंदाज में किया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Saika Ishaque

Saika Ishaque ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WPL 2023 Mumbai Indians vs  Royal Challengers Bangalore: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मैच एमआई और आरसीबी के बीच सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल 2023 का आजाग धमाकेदार अंदाज में किया है. जबकि आरसीबी को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आरसीबी को लीग में पहली जीत की तलाश होगी. जबकि मुंबई इंडियंस जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी. फैंस की निगाहें दोनों टीमों पर होंगी. क्योंकि इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान और उप-कप्तान आमने-सामने होंगी. 

सायका ने की थी खतरनाक गेंदबाजी 

अपना पहला मैच गंवा चुकी आरसीबी के लिए राह आसान नहीं होने वाली है. आरसीबी को मुंबई इंडियंस की सायका इशाक से बचकर रहना होगा. क्योंकि उन्होंने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. गुजरात के खिलाफ सायका ने 3.1 ओवर की गेंदबाजी की 11 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया था उनकी गेंदबाजी से गुजरात की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हो गई थी. ऐसे में आरसीबी को उनके खिलाफ अच्छी रणनीति बनाकर मैदान पर आना होगा. 

publive-image

मुंबइ इंडियंस ने वीडियो शेयर कर किया सावधान 

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले सायका की तैयारी का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया कि 4/11 बनाम गुजरात जाएंट्स सायका. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने क्वेश्चन मार्क के साथ बनाम आरसीबी लिखा है. एमआई ने 18 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. अब देखना है कि सायका इस मुकाबले में कमाल कर पाती हैं, या फिर नहीं. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पूरी तरह से तैयार है. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर. 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

mumbai-indians mi-vs-rcb Women Premier League wpl 2023 Womens Premier League 2023 Saika Ishaque Challengers Bangalore
Advertisment
Advertisment
Advertisment