Smriti Mandhana Captaincy In WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़ा फैसला लिया, और वह फैसला था भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना को कप्तान बनाने का. वह इस वक्त इंडियन विमेंस टीम की वाइस कैप्टन भी हैं. टी20 में उनके पास काफी अनुभव है. इन सब को देखते हुए आरसीबी ने उनको कमान सौंप दी. फैंस भी उनको कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने से काफी खुश रहे. लेकिन जब वह डब्ल्यूपीएल 2023 के लिए मैदान पर उतरीं तो उम्मीद के अनुसार आरसीबी को परिणाम नहीं मिला.
मंधानी की कप्तानी में आखिरी पायदान पर है आरसीबी
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी अब तक तीन मैच खेल चुकी है और हर बार हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी के अपने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अगले मैच में एमआई ने आरसीबी को 9 विकेट से हरा दिया. अपने तीसरे मैच में आरसीबी को गुजरात से 11 रनों से हार का समना करना पड़ा. इस तरह से फ्रेंचाइजी लगातार तीन मैच हारकर अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है.
आरसीबी ने सबसे बड़ी कीमत में खरीदा
आरसीबी के लगातार मैच हारने में स्मृति मंधाना की कप्तानी में भी कमी रही है. आरसीबी ने उनके डब्ल्यूपीएल 2023 के हुए ऑक्शन में तीन करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा. वह ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी भी है. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी ज्यादा होनी चाहिए. उनकी कप्तानी में आरसीबी की ये स्थिति होना फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. किसी ने भी नहीं सोचा था कि आरसीबी की ऐसी स्थिति होगी. क्योंकि फ्रेंचाइजी के पास अच्छे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है.
मंधाना का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
स्मृति मंधाना के बल्ले से प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले तीन मैचों में 76 रन बनाए हैं. मंधाना ने दिल्ली के खिलाफ 35 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का देखने को मिला था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंधाना ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए थे. गुजरात जाएंट्स के खिलाफ उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 18 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले थे. अब देखना है कि आगे आने वाले मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है.