विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले सभी मैचों में जीत दर्ज की है. कोई भी टीम उसको हरा नही पाई. वहीं, भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब तक खेले एक भी मैच जीत नसीब नहीं हुई. आरसीबी के लिए जिस तरह से अब तक यह टूर्नामेंट रहा है, वह काफी निराशाजनक है. क्योंकि मंधाना न तो बल्ले से कमाल कर पाईं हैं, और नहीं अच्छी कप्तानी करती हुई दिखीं हैं. इसके बावजूद वो आरसीबी को पहली ट्रॉफी दिला सकती हैं.
फाइनल में पहुंचने का यह है नियम
स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान आरसीबी एक भी मैच जीत नहीं पाई. अभी आरसीबी को तीन मुकाबले खेलने हैं. अगर आरसीबी तीनों मैचों में जीत दर्ज करने में सफल होती है तो एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद बनी रहेगी. लेकिन उसको दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. क्योकि जो भी टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा. एलिमिनेटर में जो टीम जीतेगी वह फाइनल में अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी.
एलिमिनेटर में पहुंचने के लिए आरसीबी को डीसी और एमआई का चाहिए साथ
आरसीबी अगर बचे अपने तीनों मैच जीत जाती है तो उसको मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के सहायता की जरूरत होगी. आरसीबी को दुआ करनी होगी कि एमआई और डीसी बाकी तीनों मैच जीते और गुजरात जाएंट्स, यूपी वॉरियर्स को हराए. इस स्थिति में आरसीबी एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर सकती है. एलिमिनेटर में भी अगर आरसीबी जीत जाती है तो फाइनल में पहुंचने के साथ ही चैंपियन बनने के चांस बन जाएंगे. इसके अलावा आरसीबी के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. जिस तरह से मुंबई इंडियंस खेल रही है, उम्मीद है कि वह बाकी बचे मैचों को भी जीत सकती है. अब देखना है कि आरसीबी हारी हुई बाजी जीत पाएगी या फिर नहीं.
अब तक ऐसा रहा है आरसीबी का सफर
आरसीबी के अब तक के खेल पर नजर डालें तो पहला मुकाबला उसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में आरसीबी को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अगला मैच आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला. इस मैच में आरसीबी को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. अपना तीसरा मैच आरसीबी ने गुजरात के खिलाफ खेला. इस मैच में आरसीबी को 11 रनों से हार मिली. आरसीबी ने पांचवां मैच यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेला. इस मैच में आरसीबी को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. अब देखना है कि अपने अगले मैच में आरसीबी जीत का खाता खोल पाती है या फिर नहीं.