विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का चौथे मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच सोमवार को शाम साढ़े सात बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. एमआई ने अपना पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. जबकि आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स से अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में स्मृति मंधाना यह हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेंगी. जबकि हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस जीत का सिलसिला बरकारार रखना चाहेगी.
आरसीबी को पहली जीत की तलाश
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि आरसीबी की तूफानी बल्लेबाज सोफी डिवाइन छक्के जड़ने का प्रैक्टिस कर रही हैं. वह लगातार कदमों का इस्तेमाल कर आगे आ रही हैं और गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने का अभ्यास कर रही हैं. उनकी इस प्रैक्टिस पर आरसीबी ने कैप्शन दिया है कि पावर हिटिंग तमाशा. आरसीबी ने आगे लिखा कि जब सोफी गाने पर हो, तो कुछ भी गलत नहीं हो सकता.
सोफी डिवाइन के बल्ले से दिख सकते हैं बड़े शॉट
आरसीबी जीत की उम्मीद के साथ अपना पहला मैच खेलने मैदान पर खेलने उतरी थी. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 60 रनों के बड़े अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी. कप्तान स्मृति मंधाना ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाईं. आरसीबी की बल्लेबाजी में गहराई तो है. लेकिन खिलाड़ी अभी पूरी तरह से रम नहीं पा रहे हैं. अब देखना है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने दूसरे मैच में कैसा प्रदर्शन करती हुई सफल होती है. सोफी डिवाइन जिस तरह से अभ्यास कर रहीं है, उम्मीद है कि उनके बल्ले से इस मैच में कुछ लंबे शॉट खेल सकती हैं.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइल इलेवन
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाईट, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खुम्मार, मेगन शूट, रेणुका सिंह.