Advertisment

WPL 2024 Auction : कितने बजे से शुरू होगा WPL ऑक्शन? जानें स्लॉट्स से लेकर पर्स तक की हर जरूरी डिटेल्स

WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में 165 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. इनमें से ज्यादा से ज्यादा 30 खिलाड़ियों की किस्मत ही चमक सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
WPL 2024 Auction

WPL 2024 Auction( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WPL Auction Details : वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है. विमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. WPL के पहले सीजन में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस बार भी 5 टीमें ही खेलेंगी. इसके लिए कुल 165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कुछ खिलाड़ी पहली बार ऑक्शन में नजर आएंगी. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्हें उनके फ्रेंचाइजी टीमों ने रिलीज कर दिया है. दरअसल, ऑक्शन से पहले महिला प्रीमियर लीग की पांचों फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. इनमें कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था, वहीं 29 खिलाड़ी ऐसी थीं, जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया था.

महिला प्रीमियर लीग की हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में सिर्फ 18 खिलाड़ी ही रख सकती है. इस तरह पांच फ्रेंचाइजियों के पास कुल 90 स्लॉट्स तय हैं. इनमें से 60 खिलाड़ियों की टीमों ने रिटेन किया है. जबकि 30 को रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब ऑक्शन में 30 खिलाड़ियों का ही चयन हो सकेगा.  यानी ऑक्शन में रजिस्टर्ड 165 में से केवल 30 प्लेयर्स की ही किस्मत चमकने वाली है. इन 30 स्लॉट्स के लिए 5 फ्रेंचाइजी के पास कुल 17.65 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : पंजाब किंग्स ने संजय बांगर को दी बड़ी जिम्मेदारी, आईपीएल 2024 में इस भूमिका में आएंगे नजर

रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट

इस ऑक्शन के लिए कुल 165 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्टर्ड कराया है. जिसमें से 104 खिलाड़ी भारतीय और 61 खिलाड़ी विदेशी हैं. विदेशी खिलाड़ियों में भी 15 खिलाड़ी ऐसे हैं जो एसोसिएट देशों से हैं. ऑक्शन लिस्ट में शामिल इन खिलाड़ियों में 56 प्लेयर्स कैप्ड हैं. यानी इन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल डेब्यू हो चुका है. वहीं 109 अनकैप्ड प्लेयर हैं. जिनका अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है.

5 टीमों के पास उपलब्ध स्लॉट्स और पर्स वैल्यू

ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा पैसा गुजरात जायंट्स के पास है. उसके पास 5.95 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. गुजरात के पास 10 स्लॉट्स भी खाली हैं. जिसमें से 3 विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 2.25 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. वहीं उसके पास 3 स्लॉट खाली हैं. जिसमें से एक विदेशी खिलाड़ी की स्लॉट् है. वहीं मुंबई इंडियंस के पास 2.1 करोड़ रुपए हैं और 5 खिलाड़ियों का स्लॉट्स खाली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 3.35 करोड़ रुपए हैं और उसके पास 7 खिलाड़ी स्लॉट्स खाली है. यूपी वॉरियर्ज के पास 4 करोड़ रुपए हैं और 5 खिलाड़ियों का स्लॉट्स खाली है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction : आईपीएल ऑक्शन में वेस्टइंडीज के इन तीन प्लेयर्स पर रहेगी टीमों की नजर, मिल सकती है मोटी रकम

1. दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन लिस्ट: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्ज, जेस जोनासेन, एल हैरिस, मारिजन कैप, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु.

रिलीज लिस्ट: अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस.

2. गुजरात जाएंट्स

रिटेन लिस्ट: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्थ, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर.

रिलीज लिस्ट: एनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ले गाला, किम गर्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुनिका सिसौदिया, सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा.

3. मुंबई इंडियंस

रिटेन लिस्ट: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया.

रिलीज लिस्ट: धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव.

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रिटेन लिस्ट: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन.

रिलीज लिस्ट: डेन वान नीकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल जांजाद, मेगन शुट्ट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार.

5. यूपी वारियर्स

रिटेन लिस्ट: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एकलस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा.

रिलीज लिस्ट: देविका वैद्य, शबनम इस्माइल, शिवली शिंदे, सिमरन शेख.

sports news in hindi WPL 2024 Women Premier League 2024 Women Premier League WPL 2024 Auction WPL Auction WPL 2024 Auction available slots WPL Auction available Auction purse WPL 2024 auction timing WPL 2024 Auction date महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन तारीख cri
Advertisment
Advertisment