WPL 2024, UPW vs DC Highlights : दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया. इस सीजन यूपी को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने उसे पहले मैच में हराया था. वहीं, दिल्ली को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने 14.3 ओवर में एक विकेट पर 123 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. टीम के लिए शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंद पर 51 रन बनाए. शेफाली और लैनिंग ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की. लेकिन टीम को जब 1 रन की दरकार थी तब लैनिंग आउट हो गईं. उन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर जेमिमा रोड्रिग्स ने चौका लगाकर मैच को अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : पंजाब किंग्स को मिला नया घर, अब इस भव्य स्टेडियम में खेलेगी शिखर धवन की टीम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम की हालत बहुत खराब थी. यूपी के लिए श्वेता सहरावत ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. कप्तान एलिसा हेली ने 13 रनों का योगदान दिया. किरम नवगिरे और पूनम खेमनार के बल्ले से 10-10 रन निकले. जबकि सोफी एक्लेस्टोन ने 6 और दीप्ति शर्मा ने 5 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 9 विकेट गंवाकर 119 रन ही बना सकी.