Women's Premier League 2024 : 23 फरवरी से वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज होने वाला है. 5 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. ये WPL का दूसरा सीजन होगा. पिछली बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने ट्रॉफी जीती है. बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप वुमेन्स प्रीमियर लीग 2024 के मैचों का लुत्फ कब, कहां और कितने बजे से उठा सकते हैं...
कहां-कहां खेलें जाएंगे मैच?
वुमेन्स प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के मुकाबले 2 लेग में खेले जाएंगे. पहला लेग 23 फरवरी से 4 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, सेकेंड लेग 5 मार्च से 17 मार्च तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे से शुरू होंगे मैच?
वुमेन्स प्रीमियर लीग के सभी मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे. वहीं, शाम 7 बजे टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आएंगी.
कहां देख सकेंगे मैच?
WPL 2024 के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से शुरू होंगे. इन सभी मैचों को आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकेंगे. यदि आप मैच को मोबाइल पर फ्री में देखना चाहते हैं, तो सिर्फ मोबाइल में जियो ऐप पर जाना है और जियो ऐप पर आप फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकेंगे. 23 फरवरी को पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.
ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे सितारे
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर शुरू हुए WPL 2024 के दूसरे सीजन में बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी की भी तैयारी की है. इस इवेंट में कार्तिक आर्यन सहित कई फिल्मी सितारे समां बांधते नजर आएंगे. कार्तिक आर्यन ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी है कि वह वुमेन्स प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में डांस परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे. कार्तिक के साथ इस लिस्ट में योद्धा फिल्म के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी शामिल है. इसके अलावा जल्द ही एक और एक्ट्रेस के नाम का भी ऐलान हो सकता है.
ये भी पढ़ें : Women's Premier League 2024 ओपनिंग सेरेमनी में दिखेगा कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का जलवा, ये सितारे भी होंगे शामिल!
Source : Sports Desk