Advertisment

WPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दर्ज की तीसरी जीत, रोमांचक मैच में यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से हराया

WPL 2024 : वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से शिकस्त दिया है. ये इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ये तीसरी जीत है.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB WPL 2024

RCB WPL 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स का हराकर सीजन की तीसरी जीत हासिल कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से हराया. यह मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन आखिरी में चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मारी. टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर एलिसे पैरी जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं. इसी के साथ RCB ने 6 अंक प्राप्त कर लिए हैं.

स्मृति मंधाना-एलिसे पैरी की धमाकेदारी पारियां 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना और एलिसे पैरी की अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 198 रन बनाए. मेघना और मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. मंधाना ने 50 गेंद में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. वहीं, पैरी ने 37 गेंद में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली. मंधाना और पैरी ने दूसरे विकेट के लिये 64 गेंद में 95 रन की साझेदारी की.

यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने भी किया कमाल

यूपी वॉरियर्स ने 199 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कमाल का खेल दिखाया. यूपी वॉरियर्स के लिए कप्तान एलिसा हीली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 38 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 33 रनों की पारी खेली और पूनम खेमनार ने 31 रन बनाए. हालांकि पूरी टीम 8 विकेट पर 175 रन ही बना सकी. 

sports hindi news cricket hindi news royal-challengers-bangalore Smriti Mandhana WPL 2024 UP Warriorz Rcb vs UP Warriorz Ellyse Perry
Advertisment
Advertisment