UP Warriorz WPL 2024 : वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. इस लीग का 11वां मैच आज यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के बीच यूपी वॉरियर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल यूपी वॉरियर्स की एक स्टार खिलाड़ी इंजरी के चलते वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गई है. यूपी वॉरियर्स ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है.
WPL 2024 से बाहर हुई ये खिलाड़ी
यूपी वॉरियर्स की वृंदा दिनेश वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 से बाहर हो गई हैं. वृंदा दिनेश 28 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गईं थी. वृंदा दिनेश के कंधे में चोट लगी थी. इस चोट के चलते उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है. 23 साल की वृंदा दिनेश ने इस सीजन में 3 मैच खेलते हुए सिर्फ 18 रन बनाए थे.
इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री
🚨 NEWS 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2024
UP Warriorz name Uma Chetry as replacement for injured Vrinda Dinesh.
Details 🔽 #TATAWPL | @UPWarriorzhttps://t.co/zAo7CDkJzh
यूपी वॉरियर्स की टीम ने वृंदा दिनेश की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री को रिप्लेस किया है. यूपी वॉरियर्स ने उमा छेत्री को 10 लाख रुपये की बेस प्राइस में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. उमा ने हाल ही में भारत ए के लिए इंग्लैंड ए के खिलाफ खेला था. इसके बाद वह एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 की विजेता टीम भारत ए का हिस्सा भी थी.
यूपी वॉरियर्स का अपडेटेड स्क्वॉड
किरण नवगिरे, डैनी व्याट, श्वेता सहरावत, उमा छेत्री, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पारशवी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली, लक्ष्मी यादव, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर।