विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए सोमवार को मुंबई में ऑक्शन हुआ. डब्ल्यूपीएल के लिए होने वाले ऑक्शन में महिला खिलाड़ी मालामाल हो गईं. सभी फ्रेंचाइजियों खिलाड़ियों पैसों की बारिश करने में कोई कमीं नहीं की. यूपी वॉरियर्स ने ऑक्शन में 16 खिलाड़ियों को खरीदकर स्क्वाड बनाा है. जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी हैं. यूपी वॉरियर्स ने भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सबसे 2 करोड़ 60 लाख रुपए में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा है. आइए जानते हैं कि यूपी वॉरिसर्स के पूरे स्क्वाड को.
वॉरियर्स ने छह विदेशी खिलाड़ियों के अपने साथ जोड़ा
यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए 6 विदेशी खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी हैं, तो वहीं इंग्लैंड की दो खिलाड़ी हैं और दक्षिण अफ्रीका की एक खिलाड़ी हैं. यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर तहलिया मैकग्रा को एक करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा. ऑस्ट्रेलिया की ही ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस को 75 लाख रुपए में खरीदा.
यह भी पढ़ें: WPL Auction 2023: MI को मिला कप्तान! जानें किन खिलाड़ियों पर लक्ष्मीं हुईं मेहरबान
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हेली को 70 लाख रुपए में खरीदा. इंग्लिश ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन को एक करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा. इंग्लिश गेंदबाज लॉरेन बेल को 30 लाख रुपए में खरीदा और दक्षिण अफ्रीकन गेंदबाद शबनीम इस्माइल को एक करोड़ रुपए में खरीदा है. यूपी वॉरियर्स के स्क्वाड में इन छह विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
यूपी ने 10 भारतीय खिलाड़ियों को स्क्वाड से जोड़ा
यूपी वॉरियर्स ने 10 भारतीय खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है. दीप्ति शर्मा को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. ऑलराउंडर देविका वैद्य को एक करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा. गेंदबाज अंजलि सर्वनी को 55 लाख रुपए में खरीदा. गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ को 40 लाख रुपए में खरीदा. युवा बल्लेबाज श्वेता सेहरावत को 40 लाख रुपए में खरीदा. बल्लेबाज किरण नवगीरे को 30 लाख रुपए में खरीदा. विकेटकीपर लक्ष्मीं यादव, ऑलराउंडर पार्शवी चोपड़ा, ऑलराउंडर एस यशश्री और सिमरन शेख को 10-10 लाख रुपए में खरीदा है.