Women's Premier League Auction 2023 in RCB Squad: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए मुंबई में ऑक्शन हुआ. जिसमें महिला खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को 3 करोड़ 40 लाख रुपए में में खरीदा. जो ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2023 (WPL 2023) के लिए 18 खिलाड़ियों को खरीदा है. जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी हैं. आरसीबी के खेमा में 9 ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, स्क्वाड में न तो गेंदबाजों की कमी है और न ही गेंदबाजों की.
आरसीबी (RCB) ने मंधाना को सबसे बड़ी कीमत देने के बाद ऋचा घोष (Richa Ghose) को एक करोड़ 90 लाख रुपए में खरीदा, घोष विकेटकीपर भी हैं. ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिसे पेरी को एक करोड़ 70 लाख रुपए में खरीदा. रेणुका सिंह (Renuka Singh) को एक करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा. कीवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को 50 लाख रुपए में खरीदा. इंग्लैंड की आलराउंडर हीथर नाइट को 40 लाख रुपए में खरीदा. भारतीय ऑलराउंडर कनिका अहूजा (Kanika Ahuja) को 35 लाख रुपए में खरीदा. दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर डेन वैन निएकर को 30 लाख रुपए में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एरिन बर्न्स को 30 लाख रुपए में खरीदा.
यह भी पढ़ें: WPL Auction 2023: कोहली और मंधाना की तस्वीर शेयर कर RCB ने दिया बड़ा संकेत
आरसीबी (RCB) ने भारतीय बॉलर प्रीति बोस (Preeti Bosh) को 30 लाख रुपए में खरीदा. इंडियन बॉलर कोमल ज़नज़ाद को 25 लाख रुपए में खरीदा. भारतीय ऑलराउंडर आशा सोबाना को 10 लाख रुपए में खरीदा. दीशा कसद को 10 लाख रुपए में खरीदा. विकेटकीपर इंद्राणी रॉय (Indrani Roy) को 10 लाख रुपए में खरीदा. पूनम खेमनर को 10 लाख और श्रेयंका पाटिल को 10 लाख रुपए में खरीदा है. भारतीय बॉलर 10 लाख रुपए में खरीदा है. ऑस्ट्रेलियन बॉलर मेगन स्कट को 40 लाख रुपए में खरीदा है.