Advertisment

WPL 2024 Auction की पहली करोड़पति बनी फीबी लिचफील्ड, जानें गुजरात जायंट्स ने कितने में खरीदा

Phoebe Litchfield WPL : महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन की पहली ही खिलाड़ी पर पैसों की बारिश हुई. फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ में खरीदा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Phoebe Litchfield WPL

Phoebe Litchfield WPL( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WPL 2024 Auction : महिला प्रीमियर लीग 2024 की मिनी ऑक्शन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. मुंबई में चल रहे इस ऑक्शन की पहली ही खिलाड़ी पर एक करोड़ का दांव लगा. ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ रुपए में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. फीबी की बेस प्राइस 30 लाख थी. यूपी वारियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच इन्हें खरीदने की जमकर होड़ मची. लेकिन आखिर में गुजरात जायंट्स ने बाजी मारी.

आक्रामक अंदाज में करती हैं बल्लेबाजी

फीबी लिचफील्ड अभी महज 20 साल की हैं. वह काफी आक्रामक बल्लेबाज मानी जाती हैं. टी20 में उनका बल्ला जमकर बोलता है. इन्होंने अब तक सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इनका 49.50 और स्ट्राइक रेट 220 का है.

एक साल पहले मुंबई में किया डेब्यू, अब यहीं चमकी किस्मत

फीबी लिचफील्ड बांए हाथ की बल्लेबाज हैं. पिछले साल 2022 में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है. 1 साल पहले 11 दिसंबर को उन्होंने भारत में ही पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच मुंबई में खेला गया था. अब ठीक 1 साल बाद फिर से उनकी किस्तम मुंबई में ही चमकी है.

वनडे में भी है शानदार रिकॉर्ड

फीबी लिचफील्ड ने वनेड और टेस्ट में भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 11 वनडे और एक टेस्ट मैच खेल चुकी है. वनडे में Phoebe Litchfield की औसत 49.14 और टेस्ट में 34.50 का रहा है. इंटरनेशन क्रिकेट में अब तक वह एक शतक तीन अर्धशतक जड़ चुकी हैं. फीबी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी हैं.  

sports news in hindi cricket news in hindi WPL 2024 Auction WPL 2024 Auction Sold Players WPL 2024 Auction Unsold Players WPL 2024 Auction Updates WPL Auction Live WPL 2024 Auction Live Phoebe Litchfield Phoebe Litchfield WPL
Advertisment
Advertisment
Advertisment