WPL 2024 Auction Mumbai Indians : विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए मिनी ऑक्शन इस वक्त मुंबई में चल रही है. इस ऑक्शन में खिलाड़ियों की किस्मत चमक रही है. इस ऑक्शन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. इस ऑक्शन में अफ्रीका की गेंदबाज शबनिम इस्माईल पर जमकर पैसों की बारिश हुई है. इस खिलाड़ी को नीलामी में मोटी रकम मिली. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया.
शबनिम इस्माईल को मुंबई इंडियंस ने खरीदा
साउथ अफ्रीका की इस गेंदबाज के लिए मुंबई इंडियंस के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फिर गुजरात जायंट्स ने भी खरीदने के लिए काफी जोर लगाया था, तीनों टीमें लगातार बोली लगाती रहीं, लेकिन आखिरी में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी. मुंबई इंडियंस की टीम ने साउथ अफ्रीका की इस स्टार खिलाड़ी शबनिम इस्माईल पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया.
शबनिम इस्माईल का शानदार टी20 करियर
35 वर्ष की शबनिम इस्माईल साउथ अफ्रीका की एक तेज गेंदबाज हैं. वह साउथ अफ्रीका के लिए 113 टी20 मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने 18.62 की औसत और 5.77 की शानदार इकोनॉमी रेट से 123 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान शबनिम इस्माईल ने दो पारियों में 5-5 विकेट लेना का कारनामा भी किया है. जबकि उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट हासिल करना रहा है. इस खिलाड़ी का टी20 गेंदबाजी स्ट्राइक रेट भी 19.3 का है. ऐसे में यह खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए और धमाल मचाती हुईं नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल 2024 में RCB की ये हो सकती है सबसे बड़ी कमजोरी, चैंपियन बनना है तो करना होगा ये काम
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction : आईपीएल ऑक्शन में वेस्टइंडीज के इन तीन प्लेयर्स पर रहेगी टीमों की नजर, मिल सकती है मोटी रकम