भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे ऋद्धिमान साहा ने बिना खेले कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी इस वक्त खूब सराहना हो रही है. असल में साहा को दलीप ट्रॉफी के लिए ईशान किशन की गैरमौजूदगी में साहा को वेस्ट जोन के कीपर के लिए दूसरा विकल्प माना जा रहा था. सिलेक्टर्स ने साहा से कॉन्टैक्ट भी किया, लेकिन विकेटकीपर ने खेलने से इनकार कर दिया. उन्होंने ऐसा इसलिए किया, ताकि उनकी जगह किसी युवा को मौका मिले, जो फ्यूचर में भारतीय टीम के लिए भी खेल सके.
साहा ने दलीप ट्रॉफी में खेलने से किया इनकार
OKay, so all those asking why Wriddhiman Saha is not there in the team, EZ selectors got in touch with him and he had said that since he won't be selected for India in Tests, he doesn't want to block a youngster's place in the side.. https://t.co/Q9s9ydHRH9
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) June 14, 2023
ईशान किशन का अपकमिंग वेस्टइंडीज सीरीज का हिस्सा रहना तय है. ऐसे में चयनकर्ताओं ने त्रिपुरा से खेलने वाले ऋद्धिमान साहा से वेस्ट टीम से खेलने के लिए संपर्क किया. मगर, साहा ने इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. इस मामले को लेकर त्रिपुरा के सिलेक्टर जयंत डे ने साहा ने बता की थी. उन्होंने बताया कि, साहा ने कहा कि दलीप ट्रॉफी भारत के फ्यूचर प्लेयर्स के लिए है. अगर मैं भारत के लिए कभी नहीं खेलूंगा तो किसी युवा खिलाड़ी को रास्ता बनाने से रोकने का कोई मतलब नहीं बनता. इसलिए हमने अभिषेक पोरेल को चुना, जो हमारी थर्ड च्वॉइस थे.
दिसंबर 2021 के बाद से नहीं खेला इंटरनेशनल मैच
एमएस धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पंत को उनके उत्तराधिकारी के रूप में चुनते हुए तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई. ऐसे में देखते ही देखते ऋद्धिमान साहा भारतीय सिलेक्टर्स की स्कीम ऑफ थिंग्स से भी बाहर हो गए. क्योंकि अब टेस्ट में बैकअप के लिए श्रीकर भरत और लिमिटेड ओवर में ईशान किशन-केएल राहुल के कीपिंग विकल्प मौजूद हैं. साहा ने अपना लास्ट इंटरनेशनल मैच 2021 दिसंबर में साउथ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
बताते चलें, बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. जहां वह बल्ले से बड़ा कमाल तो नहीं कर पाए, लेकिन उनकी कीपिंग की खूब तारीफ हुई. अब दलीप ट्रॉफी में वह ईस्ट जोन के लिए खेलते नजर आएंगे.
दलीप ट्रॉफी 2023 के लिए ईस्ट जोन की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, अभिषेक पोरेल, के कुशाग्र, शाहबाज नदीम (उपकप्तान), शाहबाज़ अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकुल रॉय, एम मुरा सिंह, इशान पोरेल.
HIGHLIGHTS
- साहा ने दिसंबर 2021 में खेला था लास्ट टेस्ट
- सिलेक्टर्स की स्कीम ऑफ थिंग्स का नहीं हैं हिस्सा
- अभिषेक पोरेल करेंगे कीपिंग