Duleep Trophy 2023-24, Wriddhiman Saha : दिलीप ट्रॉफी 2023-24 की 28 जून से आगाज होने जा रहा है. वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने से मान कर दिया है. ईस्ट जोन सिलेक्शन कमेटी के एक मेंबर ने इस इस बात की जानकारी दी है कि रिद्धिमान साहा इस बार दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बनेंगे. साहा का ट्रॉफी न खेलने के पीछे बड़ा ही शानदार कारण है.
न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे की वजह से दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इसी वजह से रिद्धिमान साहा को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उनसे बात की गई थी. लेकिन साहा टूर्नामेंट का हिस्सा बनने से मना कर दिया. उन्होंने इसका कारण बताया कि वह युवा खिलाड़ियों की अधिकार नहीं लेना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : Team India ने जीता मैच, अफगानिस्तान ने उठाया ट्रॉफी, जब अजिंक्य रहाणे के फैसले ने किया सबको हैरान, Video
भारत के लिए खेले हैं टेस्ट और वनडे
38 वर्षीय रिद्धिमान साहा भारत के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेल चुके हैं. हालांकि साहा ज्यादातर टेस्ट का ही हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब लंबे समय से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर, 2021 में खेला था. वनडे की बात करें तो उन्होंने आखिरी वनडे मैच नवंबर, 2014 में खेला था.
यह भी पढ़ें : ODI, T20, Test.. तीनों फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
IPL 2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन
हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में रिद्धिमान साहा गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और वह शुबमन गिल के साथ टीम के लिए ओपनिंग करने आते थे. आईपीएल के 16वें सीजन में उन्होंने 17 मैचों में 23.19 की औसत और 129.27 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए थे. जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रनों का रहा था.
रिद्धिमान साहा की ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो वह अब तक 161 मैच खेल चुके हैं. इन 161 मैचों में उन्होंने 24.98 की औसत और 128.05 के स्ट्राइक रेट से 2798 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक शामिल थे.