/newsnation/media/media_files/2025/08/05/virat-kohli-2025-08-05-09-03-42.jpg)
'गिल के लिए कुछ तो लिखो', विराट कोहली ने अपने ट्वीट में नहीं किया शुभमन का जिक्र, लोगों ने कमेंट में कही ऐसी बात Photograph: (X)
विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार वह अपने खेल के चलते नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चाएं बटोर रहे हैं. 36 वर्षीय क्रिकेटर ने बीते 4 अगस्त को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया.
जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में जीत के लिए भारत को जमकर बधाई दी. उन्होंने कुछ खिलाड़ियों की खास तौर पर सराहना की. हालांकि इसमें शुभमन गिल का नाम शुमार नहीं था. जिसके चलते उनकी आलोचना की जा रही है.
विराट कोहली के ट्वीट पर बवाल
टीम इंडिया ने बीते 4 अगस्त को ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया. रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में उन्होंने महज 6 रनों से जीत दर्ज की. जिसके साथ इस टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला को 2-2 से बराबर कर दिया. इस कारनामे के लिए उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है. भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली ने बीते शाम 6.51 बजे एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई दी.
साथ ही दिग्गज क्रिकेटर ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को खास तौर पर सराहा. अपने ट्वीट में कोहली ने कप्तान शुभमन गिल का नाम नहीं लिया. जिसके लिए कुछ लोगों ने कमेंट्स में उन्हें ट्रोल भी किया. विराट ने अपने ट्वीट में लिखा,
"टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह अभूतपूर्व जीत दिलाई. सिराज का विशेष उल्लेख, जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. उनके लिए बेहद खुश हूं".
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज समाप्त, अब भारत का अगला मिशन होगा एशिया कप, पाकिस्तान के साथ इस दिन टक्कर
लोगों ने कमेंट्स में कही ये बात
विराट कोहली के ट्वीट पर 'लव जैन' नाम के यूजर ने लिखा, "भाई गिल के लिए कुछ तो लिखो". शैरोन सोलोमोन नाम के एक अन्य यूजर का कहना था, "भाई लगता है आप शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ करना भूल गए".
शुभमन की शानदार कप्तानी
इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया. सीरीज से पहले उनकी काफी आलोचना हो रही थी. सेना देशों में गिल के बल्लेबाजी औसत पर सवाल उठ रहे थे. साथ ही कई लोगों का यह मानना था कि वह कप्तानी के लिए सही विकल्प नहीं हैं.
हालांकि शुभमन ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों से आलोचकों का मुंह बंद करा दिया. बल्ले से 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 754 रन ठोके. वहीं कप्तानी में तीसरे ही टेस्ट में 1-2 से पिछड़ने के बाद वह आखिर में श्रृंखला 2-2 से बराबर करवाने में सफल रहे.
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
Bhai gill k lie kch toh likho
— l0v3 jain (@2k20Jain) August 4, 2025
Gand toh jal rhi hogi
Bro, guess, you've missed appreciating @ShubmanGill for his Captaincy!
— Sharon Solomon (@BSharan_6) August 4, 2025
यहां देख सकते हैं ट्वीट
Great win by team india. Resilience and determination from Siraj and Prasidh has given us this phenomenal victory. Special mention to Siraj who will put everything on the line for the team. Extremely happy for him ❤️@mdsirajofficial@prasidh43
— Virat Kohli (@imVkohli) August 4, 2025
ये भी पढ़ें: Team India: जीत के बाद बेहद भावुक हो गए थे गौतम गंभीर, कोच की आंखों से छलक उठे आंसू, सामने आया वीडियो