WTC Final 2021 :  न्यूजीलैंड ने बनाए 36 रन, जानिए अब तक के मैच का पूरा हाल 

IND vs NZ Live Score Update : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टी ब्रेक तक बिना विकेट के नुकसान 36 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम मैच पर पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
WTC 2021 NZ

WTC 2021 NZ ( Photo Credit : ians)

Advertisment

IND vs NZ Live Score Update : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टी ब्रेक तक बिना विकेट के नुकसान 36 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम मैच पर पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इससे पहले भारत की पूरी टीम 217 रन पर ही खत्म हो गई थी. अभी मैच का तीसरा ही दिन है, हालांकि देखा जाए तो ये दूसरा ही दिन है. पहले दिन तो मैच हो ही नहीं पाया था, उस दिन तो टॉस भी नहीं हो पाया है. अब इस मैच का छठे दिन यानी रिजर्व डे में जाना करीब करीब तय लग रहा है. आईसीसी पहले ही ऐलान कर चुका है कि अगर बारिश के कारण मैच में बाधा पड़ी तो मैच रिजर्व दिन में जाएगा, जो कि हो ही गया है. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जल्दी आउट किया जाए, ताकि मैच में वापसी की जाए. अब जिम्मेदारी गेंदबाजों की है कि वे जल्दी न्यूजीलैंड की पारी को समेट दें. 

यह भी पढ़ें : WTC Final 2021 : पूरी टीम इंडिया आउट, काइल जेमिसन ने पांच विकेट झटके, जानिए पूरा हाल 

इससे पहले काइल जैमिसन की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने भारत की पहली पारी 217 रन पर समेट दी. काइल जैमिसन ने  31 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी चार रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से जैमिसन के अलावा नील वेगनर और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए जबकि टिम साउदी को एक विकेट मिला. बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ. तीसरे दिन भारत ने तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान विराट कोहली ने 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 29 रन से पारी आगे बढ़ाई. हालांकि, विराट कोहली ज्यादा देर नहीं टिक सके और काइल जैमिसन ने पगबाधा कर उन्हें आउट किया. विराट कोहली जिन्होंने आज टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पूरे किए हैं वह 132 गेंदों पर एक चौके के सहारे 44 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें : WTC Final : टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, जानिए अब तक का पूरा हाल

नए बल्लेबाज के रूप में उतरे ऋषभ पंत को भी जैमिसन ने अपना शिकार बनाया. रिषभ पंत ने 22 गेंदों पर एक चौके की मदद से चार रन बनाए. उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और अर्धशतक की ओर बढ़ने लगे, लेकिन वेगनर ने पचासा जड़ने से पहले ही रहाणे को आउट कर भारतीय पारी लड़खड़ा दी. अजिंक्य रहाणे ने 117 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 49 रन बनाए. इसके बाद साउदी ने रविचंद्रन अश्विन को आउट किया जिन्होंने 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए. भारत ने लंच तक सात विकेट पर 211 रन बनाए थे और लंच के बाद भारत ने मात्र छह रन के अंतराल पर इशांत शर्मा (4), जसप्रीत बुमराह (0) और रवींद्र जडेजा (53 गेंदों पर दो चौके की मदद से 15 रन) के विकेट गंवाए.

Source : Sports Desk

ind-vs-nz wtc-final-2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment