WTC Final : भारत के इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, जानें कैसा है सभी का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी सभी निगाहें रहेगी. कोहली की कप्तानी में ही भारत पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था. जहां टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-22 के इस सेशन

author-image
Roshni Singh
New Update
team india test

Team India( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Australia WTC Final :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद अगले महीने जून में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. वहीं टीम इंडिया के पास एक दशक बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का शानदार मौका है. इस वक्त भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालें.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा बतौर कप्तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया के लिए खेलने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट पर सबकी निगाहें रोहित पर टिकी होगी. रोहित इस वक्त आईपीएल का 16वां सीजन खेल रहे हैं. IPL 2023 में अब तक रोहित का बल्ला खामोश नजर आ रहा है. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के सेशन में रोहित का अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने इस दौरान 17 पारियों में 43.75 की औसत से 700 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ये खिलाड़ी है LSG का सबसे बड़ा हीरो, टीम को चैंपियन बनाने में निभा सकता है अहम भूमिका!

विराट कोहली (Virat Kohli) 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी सभी निगाहें रहेगी. कोहली की कप्तानी में ही भारत पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था. जहां टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-22 के इस सेशन में कोहली ने 28 पारियों में 32.18 की औसत से 869 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

रवींद्र जडेजा भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक माने जाते हैं. वह इस वक्त आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. जडेजा अपने बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दे सकते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के इस सेशन में जडेजा ने 19 पारियों में 37.38 की औसत से 673 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 175 नाबाद का रहा है. वहीं उन्होंने 23 विकेट भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav Net Worth : IPL ही नहीं कई जगह से करोड़ों कमाते हैं, लग्जरी कारों का है कलेक्शन

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कमाल के फॉर्म में हैं. वह इस वक्त आईपीएल का 16वां सीजन खेल रहे हैं. जहां वह बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं. शमी के पास काफी अनुभव है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के मैदान पर टीम इंडिया के लिए कारगार साबित हो सकती है. ऐसे में WTC के फाइनल में शमी पर नजरें टिकी रहेगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वह टीम इंडिया की गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे. शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2021-23 सेशन की 23 पारियों में 41 विकेट अपने नाम किया है. 

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कमाल के फॉर्म में हैं. इस वक्त वह आईपीएल 2023 में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया है. WTC Final में उनपर भी सबकी नजरें होंगी. वह इंग्लैंड की परिस्थिति में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. सिराज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2021-23 सेशन की 23 पारियों में 31 विकेट चटकाए हैं.

Virat Kohli Rohit Sharma cricket hindi news Indian Cricket team ind-vs-aus Ravindra Jadeja Mohammed Siraj india vs australia mohammed shami IND vs AUS WTC FINAL World Test Championship final Rohit Sharma WTC Virat Kohli WTC Ravindra Jadeja WTC latest cric
Advertisment
Advertisment
Advertisment