WTC Final 2023 India vs Australia : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) खत्म होने के बाद टीम इंडिया और भारतीय फैंस की नजर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इस वक्त इंडिया आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर मौजूद है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. ऐसे में यह बात तो तय है कि दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महामुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा 30 मई (मंगलवार) को टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. रोहित और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रोहित के लिए यह WTC का फाइनल मुकाबला काफी खास होने वाला है. रोहित भले ही मुंबई इंडियंस को 6वीं बार IPL चैंपियन नहीं बना पाए, लेकिन वह WTC Final के इतिहास रच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास का सबसे 'अनलकी' खिलाड़ी, जब-जब बनाए रन, तब-तब हारी टीम
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया WTC Final के फाइनल में अगर ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. इसके साथ ही उनका नाम उन कप्तानों में शामिल हो जाएगा, जिन्होंने अपनी कप्तानी में अपनी टीम को आईसीसी का खिताब दिलाएं हो. पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी का खिताब नहीं जीता. ऐसे में रोहित के पास टीम इंडिया को आईसीसी का खिताब जीतने का अच्छा मौका है.
टीम इंडिया का खत्म होगा ICC खिताब का लंबा इंतजार!
टीम इंडिया इस फाइनल को जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसका लंबे समय से ICC Trophy जीतने का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. बता दें कि Team India ने एक दशक से कोई आईसीसी का खिताब नहीं जीता है. आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2013 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उसके बाद भारतीय टीम कई बार आईसीसी के टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: PBKS IPL 2023: आईपीएल में नहीं बल्कि ऑक्शन में हार गई थी पंजाब, कैसे