WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल के मैदान में खेला जाएगा. इस वक्त टीम इंडिया (Team India) आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर मौजूद है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. ऐसे में यह बात तो तय है कि दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिलेगा. इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वहीं इस फाइनल मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी रहेगी.
IPL 2023 हाल ही में खत्म हुआ. इस लीग में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. आईपीएल के 16वें सीजन में कोहली ने 2 शानदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं अब WTC के फाइनल में कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेगी. कोहली का टेस्ट में काफी शानदार रिकॉर्ड है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में बल्ले से धमाल मचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final : रोहित को भले ही नहीं मिला IPL का खिताब, लेकिन अब रच सकते हैं इतिहास, बन जाएंगे धोनी!
शानदार रहा है विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड
विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. विराट कोहली ने अब तक 108 टेस्ट मैचों में 48.93 की औसत से 8416 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 28 अर्धशतक जड़ा है. वहीं टेस्ट में उनके नाम 2 दोहरे शतक भी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बेमिसाल रिकॉर्ड
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. कंगारुओं के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 1979 रन बनाए हैं. जिसमें 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान कोहली का औसत 48.26 का रहा है.
यह भी पढ़ें: 'तू बिंदास खेल' धोनी की इस सलाह ने Shivam Dube को बना दिया मैच विनर खिलाड़ी