WTC FINAL PRIZE MONEY : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल में खेला जाएगा. इस बड़े मैच को लेकर सिर्फ टीमें ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार ना केवल जीतने वाली टीम बल्कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य 8 टीमों पर भी पैसों की बारिश होने वाली है. तो आइए आपको बताते हैं की किस टीम को कितने पैसे मिलेंगे...
विनर को मिलेंगे 13 करोड़
2019 में ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी, ताकि टेस्ट क्रिकेट के प्रति फैंस का रुझान कम ना हो. इसका रिजल्ट भी पॉजिटिव मिला और फैंस ने इसे खूब इंज्वॉय किया. इस सीजन के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत का आमना-सामना होने वाला है. ICC ने बताया है कि ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानि 13.21 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं दूसरे नंबर पर आने वाली रनरअप टीम को 800,000 डॉलर यानि 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसका मतलब टूर्नामेंट जीतने वाली टीम ना केवल WTC की ट्रॉफी बल्कि एक बड़ी धनराशि लेकर भी घर जाएगी.
बता दें, प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछली बार विनर रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भी खिताबी जीत के बाद 1.6 मिलियन डॉलर मिले थे.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 Weather Update : GT vs MI मैच पर बारिश का साया, मैच रद्द होने पर कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में?
बॉटम-4 को भी मिलेंगे लाखों रुपये
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया-भारत के बाद तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसे करो 450,000 डॉलर यानि, उसे 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. चौथ नंबर वाली इंग्लैंड की टीम को 2.8 करोड़, 5वें नंबर वाली श्रीलंका को 1.6 करोड़ में खेला जाएगा.
वहीं बॉटम-4 टीमों को 82-82 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें न्यूजीलैं, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं.
यहां देखें प्राइज मनी की पूरी लिस्ट
विजेता- 13 करोड़
उपविजेता- 6.5 करोड़
दक्षिण अफ्रीका - 3.5 करोड़
इंग्लैंड - 2.8 करोड़
श्रीलंका - 1.6 करोड़
न्यूजीलैंड - 82 लाख
पाकिस्तान - 82 लाख
वेस्टइंडीज - 82 लाख
बांग्लादेश - 82 लाख
HIGHLIGHTS
- 7 जून से खेला जाएगा WTC FINAL
- WTC विनर टीम को मिलेंगे 13.2 करोड़
- बॉटम-4 टीमों पर भी होगी पैसों की बारिश