WTC Final : अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का एक विजेता मिलना मुश्किल, जानिए समीकरण 

WTC Final 2021 Update : भारत और न्यूजीलैंड के बीच द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना एक भी गेंद डाले स्टंप्स की घोषणा कर दी गई.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IND vs NZ Final

IND vs NZ Final ( Photo Credit : ians)

Advertisment

WTC Final 2021 Update : भारत और न्यूजीलैंड के बीच द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना एक भी गेंद डाले स्टंप्स की घोषणा कर दी गई. चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू ही नहीं हो सका और पहले सेशन का खेल पूरी तरह धुल गया. इसके बाद बीच में बारिश कुछ देर के लिए रुकी लेकिन एक बार फिर बारिश आई. पांच घंटे के इंतजार के बाद आखिरकार दिन के खेल को समाप्त करना पड़ा. अब टेस्ट मैच के हिसाब से एक दिन का खेल बचा है.

यह भी पढ़ें : WTC Final : चौथा दिन चढ़ा बारिश की भेंट, आज नहीं होगा खेल 

हालांकि आईसीसी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि बारिश के कारण अगर मैच में बाधा आई तो मैच छठे दिन यानी रिजर्व डे में भी कराया जाएगा. अभी तक दोनों टीमों की एक एक पारी नहीं हो पाई है. हालांकि जिस तरह से चार दिन बारिश हुई है, उससे लगता है कि दो दिन भी बारिश होगी, कम हो या फिर ज्यादा. ऐसे में अब मैच ड्रॉ होगा, इसी की पूरी संभावना है. अब इस तरह से देखें तो दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित कर दी जाएंगी. ऐसे में एक टीम विजेता बने, इसकी संभावना बहुत ही कम है. हालांकि इस बीच ये भी हो सकता है कि आईसीसी कुछ नया नियम बनाए और उसके आधार पर विजेता घोषित किया जाए. 

यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक 2021 : भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान बनीं रानी रामपाल

बता दें कि पहले दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ा था. लेकिन फाइनल मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया था जिस कारण अभी भी दो दिन का मुकाबला खेला जाना है. तीसरे दिन रविवार को भी खराब रोशनी के कारण मुकाबला समय से पहले खत्म किया गया था. भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमटी थी और स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए थे. कीवी टीम भारत के स्कोर से अभी भी 116 रन पीछे चल रही है. न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे 54 रन और टॉम लाथम 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे, जबकि कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा को अबतक एक-एक विकेट मिला है.

Source : Sports Desk

ind-vs-nz wtc-2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment