WTC FINAL : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला जाएगा. मगर, इस बड़े मैच से पहले भारतीय टीम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है की ऋतुराज गायकवाड़, जिन्हें WTC फाइनल के लिए स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया में चुना गया था, वह अपनी शादी के चलते इंग्लैंड नहीं जा रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाने वाले यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड भेजने की तैयारी में है.
शादी के चलते इंग्लैंड नहीं जाएंगे गायकवाड़
🚨 Yashasvi Jaiswal has been included in India's squad for the #WTCFinal as a stand-by player in place of Ruturaj Gaikwad, who is getting married on June 3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 28, 2023
Full story 👉 https://t.co/Fk8NbhU5xJ #CricketTwitter pic.twitter.com/lb95xDE5NS
ऋतुराज गायकवाड़ को WTC फाइनल की टीम में थर्ड ओपनर के तौर पर चुना गया था. ये मैच 7 से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा. मगर, गायकवाड़ की शादी होने वाली है. ऐसे में उन्होंने BCCI से आग्रह किया था कि शादी के चलते वो 5 जून तक टीम जॉइन करेंगे. लेकिन, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ उनकी इस बात से सहमत नहीं हुए और BCCI से रिप्लेसमेंट की मांग की.
BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को इस बारे में जानकारी दी. उनके मुताबिक गायकवाड़ शादी के चलते लंदन नहीं जा सकते, ऐसे में जायसवाल भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. रिप्लेसमेंट के रूप में यशस्वी को सिलेक्ट करना राहुल द्रविड़ का फैसला है, क्योंकि ऋतुराज ने 5 जून या उसके बाद टीम से जुड़ने की बात कही थी. यशस्वी अब जल्दी ही लंदन की उड़ान भरेंगे.
जायसवाल के लिए गोल्डेन अपॉर्चुनिटी
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. IPL 2023 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए जमकर रन बनाए. उन्होंने 14 मैचों में 1 शतक के साथ 625 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. तभी से क्रिकेट के गलियारों में उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट करने की गुहार लगाई जा रही थी. ऐसे में अब ऋतुराज गायकवाड़ की जग यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की खबरें सामने आ रही हैं. जायसवाल को गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट में स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से नहीं की है.
यहां देखें अभी कैसी दिख रही है
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय प्लेयर : ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव
HIGHLIGHTS
- गायकवाड़ की 3 जून को होगी शादी
- जायसवाल भरेंगे इंग्लैंड के लिए उड़ान
- यशस्वी ने दिखाया था IPL में दम