/newsnation/media/media_files/2025/10/14/wtc-points-table-after-india-beat-west-indies-in-2nd-test-2025-10-14-10-52-51.jpg)
IND vs WI: वेस्टइंडीज से जीतकर भी टीम इंडिया को टॉप-2 में नहीं मिली जगह Photograph: (Source - Social Media/BCCI)
WTC Points Table: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने घर पर अपनी पहली सीरीज जीत ली है. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबानों ने पारी और 140 रन से बाजी मारी थी. वहीं दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में टक्कर तो देखने को मिली लेकिन अंत में नतीजा 7 विकेटों से टीम इंडिया के पक्ष में रहा. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ है.
टॉप-2 में टीम इंडिया
दिल्ली टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया 6 मैचों में 3 जीत के साथ 55.56 परसेंटेज पॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर थी. दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद भी टीम इंडिया तीसरे स्थान पर ही है. लेकिन परसेंटेज पॉइंट्स बढ़कर 61.90 हो चुके हैं. श्रीलंका (66.67) दूसरे पायदान पर ही काबिज है. नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है, उन्होंने 3 में से 3 मैच जीते हैं.
इंग्लैंड 5 में से सिर्फ 2 जीत के साथ 43.33 परसेंटेज पॉइंट्स लेकर चौथे स्थान पर है. बांग्लादेश ने मौजूदा साइकिल में 2 मैच खेले लेकिन एक भी नहीं जीता. उनका एक मुकाबला ड्रॉ रहा तो एक में हार मिली. वेस्टइंडीज का सबसे बुरा है, कैरिबियाई टीम ने 5 में से एक भी मैच नहीं जीता है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 का पहला मैच खेल रहे हैं जो लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में जारी है.
3 में से 2 फाइनल खेला भारत
इसके साथ ही आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत अबतक 2 फाइनल खेल चुका है. लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है. साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से मुंह की खानी पड़ी थी तो साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के आगे 209 रन से हार मिली थी. 2025 में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 5 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रचा था.
कुछ ऐसा रहा दिल्ली टेस्ट का हाल
बात की जाए दिल्ली टेस्ट की तो, शुभमन गिल (129) और यशस्वी जायसवाल (175) ने शतकीय पारी खेली. जिसके चलते भारत ने पहली पारी में 518 रन पर पारी घोषित की. वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 248 रन बना पाई, फिर दूसरी पारी में फॉलोऑन करते हुए जॉन कैम्पबेल (115) और शाई होप (103) का शतक आया. अंत में जस्टिन ग्रीव्स ने 50 रन बनाकर स्कोर को 390 तक पहुंचाया. भारत को 121 रन का लक्ष्य मिला, जिसे 7 विकेट से हासिल कर लिया गया. केएल राहुल ने नाबाद 58 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें - IND vs WI: दिल्ली में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, भारत ने 7 विकेटों से जीता दूसरा टेस्ट, ये 4 खिलाड़ी रहे हीरो
यह भी पढ़ें - "फैन फॉलोईंग से फर्क नहीं पड़ता", बाबर आजम पर भड़के पूर्व ओपनर, टेस्ट में फ्लॉप होने पर दी ये सलाह
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: पहला ODI नहीं खेल पाएंगे ये 2 खिलाड़ी, निजी कारणों के चलते हुए बाहर