/newsnation/media/media_files/2025/06/21/temba-bavuma-2025-06-21-10-52-01.jpg)
साउथ अफ्रीका को जिताया WTC का खिताब, अगले ही मैच में बाहर हुए कप्तान टेम्बा बावुमा Photograph: (X)
लॉर्ड्स ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल होस्ट किया. जहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया. अफ्रीका ने कंगारुओं को धूल चटा दी. टेम्बा बावुमा ने अपनी कप्तानी में इस टीम को आईसीसी ट्रॉफी जिता दी.
डब्ल्यूटीसी के अगले साइकिल में साउथ अफ्रीकी टीम अपनी पहली टेस्ट सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरेगी. हालांकि आगामी सीरीज से टीम के कप्तान बाहर हो गए हैं.
जिम्बाब्वे सीरीज से बावुमा बाहर
साउथ अफ्रीका WTC 2025-27 साइकिल में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. 28 जून से इसका आगाज होगा. इस श्रृंखला में टेम्बा बावुमा टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 35 वर्षीय खिलाड़ी बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से आगामी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने बीते दिन सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की.
टेम्बा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंजरी का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद दूसरी पारी में बावुमा ने 66 रन ठोक अपनी टीम को खिताब जिताया था.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल की शतक की खुशी गम में बदली, भारतीय कप्तान पर लग सकता है जुर्माना, कर बैठे ये बड़ी गलती
ये खिलाड़ी करेंगे टीम की कप्तानी
जिम्बाब्वे सीरीज में टेम्बा बावुमा चोट की वजह से नहीं खेलेंगे. उनकी जगह साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कमान एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी गई है. लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज के कंधों पर ये दायित्व सौंपा गया है.
वह पहली बार टेस्ट में अपनी टीम की अगुवाई करने वाले हैं. इससे पहले केशव साउथ अफ्रीका के लिए सात वनडे व पांच टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी कर चुके हैं. महाराज रेड बॉल क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी करने वाले 41वें खिलाड़ी बनेंगे.
श्रृंखला का कार्यक्रम इस प्रकार है
साउथ अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच 28 जून से टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. दोनों मुकाबले बुलवायो में आयोजित किए जाएंगे. दूसरा टेस्ट 6 जुलाई से शुरू होगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Proteas Men’s Test captain Temba Bavuma has been ruled out of the upcoming two-match Test series against Zimbabwe due to a left hamstring strain.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 20, 2025
Bavuma sustained the injury while batting during South Africa’s second innings on day three of the ICC World Test Championship Final… pic.twitter.com/MW9dXrA4r2
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड की सरजमीं पर बजा भारतीय बल्लेबाजों का डंका, पहले ही दिन बना दिए इतने सारे रन