Advertisment

WTC : विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल टल सकता है, अभी टीम इंडिया है टॉप पर

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया का खेल कैलेंडर बिगाड़ दिया है. पिछले करीब चार महीने में बहुत सी सीरीज होनी थी, जो नहीं हो पाई हैं. इससे क्रिकेट के खेल पर भी बहुत बुरा असर हुआ है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
icc

आईसीसी मुख्‍यालय ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने पूरी दुनिया का खेल कैलेंडर बिगाड़ दिया है. पिछले करीब चार महीने में बहुत सी सीरीज होनी थी, जो नहीं हो पाई हैं. इससे क्रिकेट के खेल पर भी बहुत बुरा असर हुआ है. हालांकि इंग्‍लैंड ने एक अच्‍छी शुरुआत करते हुए टेस्‍ट सीरीज शुरू कर दी है, इस वक्‍त इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज (EnglandVsWestIndies) के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान (EnglandVsPakistan) के बीच भी टेस्‍ट सीरीज होगी. यह दोनों सीरीज विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का ही हिस्‍सा हैं, लेकिन अब इसका कार्यक्रम बिगड़ गया है. बहुत से टेस्‍ट खेलने वाले देश ऐसे भी हैं, जहां कोरोना का कहर बहुत ज्‍यादा है और अब तक यह तय नहीं है कि वहां क्रिकेट की वापसी कब तक होगी. ऐसे में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल जो अगले साल जून में होना है, वह हो पाएगा या फिर उसे आगे बढ़ा दिया जाएगा, इस पर फैसला नहीं हो सका है. अभी तक की बात करें तो टीम इंडिया प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है, और उसका फाइनल खेलना लगभग तय है, वहीं आस्‍ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है. दूसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को हराकर इंग्‍लैंड अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज हो गया है. 

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा के परिवार की UAE में नो एंट्री!

कोविड-19 महामारी ने विश्‍व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के कार्यक्रम पर संशय बना दिया है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महाप्रबंधन (खेल संचालन) ज्यौफ एलार्डिस ने कहा कि यह द्विपक्षीय सीरीज के पुनर्निर्धारित होने की संख्या पर निर्भर करेगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण आईसीसी का भविष्य दौरा कार्यक्रम अव्यवस्थित हो गया है. इसकी वजह से T20 विश्व कप को पहले ही स्थगित कर दिया है, ताकि सदस्य देशों को अपनी द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए समय दिया जा सके.
ज्यौफ एलार्डिस ने पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल हम सदस्य देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं कि सीरीज के पुनर्निर्धारण पर उनकी योजना क्या है. मौजूदा परिस्थितियों और व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए आईसीसी अगले साल जून में लॉर्ड्स में प्रस्तावित फाइनल को टाल सकता है, क्योंकि अभी बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड के मैचों के कार्यक्रम तय नहीं हुए हैं. हालांकि इस मामले पर अभी कुछ दिन और इंतजार करने के संकेत मिल रहे हैं. ज्यौफ एलार्डिस ने कहा कि जाहिर है टीमों को जल्द से जल्द अपने पुनर्निर्धारित कार्यक्रम को तैयार करना होगा. फाइनल का समय तय करने से पहले हमें यह देखना होगा कि उपलब्ध समय के भीतर इसमें कितनी स्थगित सीरीज को पुनर्निर्धारित किया जा सकता है. अभी तक हालांकि फाइनल जून 2021 में ही होना निर्धारित है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : UAE में शुरू हुई आईपीएल 13 की तैयारी, ECB को मिला लेटर आफ इंटेंट, जानिए इसका मतलब

उन्होंने कहा कि पुनर्निर्धारित कार्यक्रम को तैयार करने में आईसीसी सदस्यों के लिए सिर्फ समन्वयक की भूमिका निभा सकता है और वह सीधे तौर पर कार्यक्रम बनाने में शामिल नहीं होगा. उन्होंने साफ किया, हम इसमें अधिक सक्रिय भूमिका नहीं निभा सकते हैं. आईसीसी प्रतियोगिताओं के समन्वय में एक भूमिका निभाता है, लेकिन कार्यक्रम (द्विपक्षीय) निर्धारण के मसले में इसकी कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने स्वीकार किया कि कई देशों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर बहुत अनिश्चितता बनी हुई है क्योकि हर जगह स्थिति अलग है.
एलार्डिस ने यह भी कहा कि 2018 में जब आईसीसी ने पहली बार एकदिवसीय लीग की योजना तैयार की थी, जब इस वैश्विक संस्था ने एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में संतुलन बनाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, 2017-18 में लीग के लिए नियम बनाए गए थे. उस समय फैसला लिया गया था कि तीन मैचों की T20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही मैचों की एकदिवसीय सीरीज होगी. पहले पांच एकदिवसीय और एक T20 अंतरराष्ट्रीय होता था.

यह भी पढ़ें ः ICC World Cup Super League : टीवी अंपायर देंगे नो बॉल, धीमे ओवर पर कटेंगे अंक, जानिए पूरी डिटेल

दक्षिण अफ्रीका में तीन टीमों के क्रिकेट (3टीसी) के प्रयोग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, अभी आईसीसी की स्थिति यह है कि इस समय हमारे पास तीन अंतरराष्ट्रीय प्रारूप हैं लेकिन सदस्यों को नए प्रारूप को आजमाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. कोविड-19 के कारण महिला क्रिकेट के ज्यादा प्रभावित होने के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा, महिला क्रिकेट उतना ही प्रभावित होता है जितना पुरुष क्रिकेट. आयोजन के लिए योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

(इनपुट भाषा)

Source : Sports Desk

Team India ICC WTC पॉइंट्स टेबल इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच के बाद world test championship ICC Worlc Test Champion
Advertisment
Advertisment