Yash Dhull Asia Cup Emerging: ईमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए यश ढुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. यश ढुल ने अपनी कप्तानी में ही अंडर 19 का विश्व कप जितवाया था. 13 जुलाई से 23 जुलाई के बीच ईमर्जिंग एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में होगा. अब ये देखने वाली बात रहती है कि यश ढुल किस तरह से टीम की कप्तानी ईमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए करते हैं. आपको बताते चलें कि भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ 8 टीमें खेलेंगी. उम्मीद करते हैं कि टीम का खेल सभी टीमों से अलग रहेगा.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni's record : धोनी के नाम है अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर
यश की कप्तानी में टीम ने किया है शानदार काम
आरको बताते चलें कि यश (Yash Dhull )की कप्तानी में भारत शानदार काम किया है. बीते मैच में यश की शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. यश ने शानदार शतक अपने बल्ले से निकाला था. साथ ही यश की कप्तानी भी शानदार काम किया है. कई एक्सपर्ट तो उन्हें भारत के भविष्य का कप्तान भी बता चुके थे. और ये बात सही साबित हुई है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : 12 जुलाई से खेला जाएगा पहला टेस्ट, रोहित इन 2 खिलाड़ियों को दे सकते हैं डेब्यू का मौका
अपनी कप्तानी में टीम को दिलाया है विश्व कप
यश (Yash Dhull) ने इस वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सर्वोच्च स्कोर बनाया था. 110 रन उनके बल्ले से निकले थे, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल थे. अब इस तरह के खेल को देखते हुए ये तो साफ है कि यश धुल (Yash Dhull) के नाम की आंधी नहीं सुनामी आएगी. भारतीय टीम अब उन्हें एक बल्लेबाज के साथ-साथ एक कप्तान के तौर पर भी देखना शुरू कर चुकी हैं.