टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार डेब्यू किया. अब त्रिनिदाद में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी सभी की नजरें युवा ओपनर पर होंगी. अब यदि जायसवाल दूसरे मैच में भी शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह सौरव गांगुली के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जो 27 साल पहले बना था. तो आइए आपको बताते हैं क्या है वो महारिकॉर्ड...
गांगुली - रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं यशस्वी
दिग्गज सौरव गांगुली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. 1996 में इंग्लैंड दौरे पर गांगुली ने डेब्यू टेस्ट मैच में 131 रन बनाए थे. अगले टेस्ट में गांगुली ने 136 और 48 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह बड़ा कारनामा किया था. उन्होंने 2013 में 177 और नाबाद 111 रन बनाए थे. उन्हें दोनों ही शुरुआती टेस्ट में सिर्फ एक-एक पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला था. अब यशस्वी के पास रोहित और गांगुली के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का शानदार मौका है. देखने वाली बात होगी की दूसरे टेस्ट में Yashasvi Jaiswal क्या कारनामा करते हैं...
ये भी पढ़ें : चहल की इस क्वालिटी ने जीत लिया था धनश्री का दिल, खुद युजी ने सुनाई पूरी लव स्टोरी
नंबर-1 पर हैं अजहरुद्दीन
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन डेब्यू के बाद लगातार टेस्ट मैचों में शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 1984-85 में यह कारनामा किया था. दिसंबर 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में उन्होंने ईडन गॉर्डंस पर पहली पारी में 110 रन बनाए और दूसरी पारी में बैटिंग नहीं आई. फिर अगले 2 टेस्ट की 4 पारियों में 48, 105, 122 और नाबाद 54 रन बनाए थे. ये रिकॉर्ड अजहरुद्दीन के नाम पर ही दर्ज है. 38 सालों से उनका ये रिकॉर्ड बरकरार है, क्योंकि कोई और बल्लेबाज टेस्ट करियर के शुरुआती 3 टेस्ट में 3 शतक नहीं लगा पाया है.