yashasvi jaiswal does not have girlfriend( Photo Credit : Social Media)
Yashasvi Jaiswal Girlfriend : क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर ड्रीम डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम छाया हुआ है. कोई उनके स्ट्रगल के बारे में बात कर रहा है, तो वहीं कोई उनके रिकॉर्ड्स की तारीफ कर रहा है. इस बीच कई फैंस के जहन में ये सवाल भी आया ही होगा की यशस्वी की गर्लफ्रेंड है या नहीं ? तो आइए आपको उनके एक पुराने बयान के बारे में बताते हैं, जिसे सुनकर आपको भी झटका लगेगा...
Yashasvi Jaiswal को है पार्टनर की तलाश
भारत के उभरते सितारे Yashasvi Jaiswal की गर्लफ्रेंड अभी भी सिंगल हैं. जी हां, इस बात की पुष्टि खुद उन्होंने IPL 2023 के समय एक पॉडकास्ट में की थी. गर्लफ्रेंड वाले सवाल पर यशस्वी ने कहा था कि, मैं अभी एक पार्टनर तलाश रहा हूं. मैं चाहूंगा की मेरी लाइफ में एक अच्छी लड़की आए. इसपर होस्ट ने चौकते हुए कहा, आप तो अभी सिर्फ 21 साल के ही हैं, आपके पास अभी बहुत टाइम है. इसपर यशस्वी ने मुस्कुराकर जवाब देते हुए कहा था, हां, हां फिलहाल तो मेरा पूरा फोकस क्रिकेट पर है.
ये भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal Net Worth : कभी गरीबी में बिताया वक्त, आज करोड़ों के मालिक हैं जायसवाल
माता-पिता को दिया श्रेय
Yashasvi Jaiswal को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. इस मौके को दोनों हाथों से भुनाते हुए यशस्वी ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 387 गेंदों का सामना किया और 171 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके व 1 छक्का भी आया. उन्होंने भरपूर धैर्य दिखाया, जिसे देखकर तमाम दिग्गजों का मानना है की यशस्वी भारत के लिए लंबे वक्त तक टेस्ट खेलेंगे.
A special dedication after a special start in international cricket! 😊#TeamIndia | #WIvIND | @ybj_19pic.twitter.com/Dsiwln3rwt
— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
यशस्वी ने कहा कि, "मेरे और मेरे परिवार के लिए ये बहुत ही इमोशनल पल है. बल्कि जिन्होंने किसी भी तरीके से मेरी मदद की है उन सभी के लिए खास पल था. मेरा काफी लंबा सफर रहा है. मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने किसी भी तरह से मेरे मदद की है. मैं इस पारी का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहूंगा. उनका मेरी जिंदगी में बहुत बड़ा योगदान रहा है. मैं इस बारे में ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहूंगा. अभी बस शुरुआत है मुझे अभी आगे भी बहुत कुछ करना है."