Advertisment

Yashasvi Jaiswal ने 22 साल की उम्र में ही मचा दिया धमाल, रोहित और पंत जैसे दिग्गज भी रह गए पीछे

Yashasvi Jaiswal : यशस्वी जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 68 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी के साथ यशस्वी ने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Yashasvi Jaiswal : भारतीय क्रिकेट टीम का युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों धमाल मचा रहे हैं. 22 साल की उम्र में ही यशस्वी ने इतिहास रच दिया है. यशस्वी जायसवाल भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 23 साल से कम उम्र में 5 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने ये कारनामा अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान किया. यशस्वी जायसवाल छोटी सी उम्र में ही रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी. इसके बाद जायसवाल ने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने 16 टी20 मैच खेलते हुए 498 रन बनाए हैं. जायसवाल टी20 इंटरनेशनल में चार अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.  इस दौरान जायसवाल का औसत 35 और स्ट्राइक रेट 163 का रहा है.

यह भी पढ़ें: IND Vs ENG : सचिन-गावस्कर के इस खास रिकॉर्ड के करीब कोहली, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में छोड़ देंगे पीछे

ऋषभ पंत भी रह गए पीछे

23 साल से कम उम्र में ही यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों पर भी भारी पड़ रहे हैं. 23 साल से कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 2 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था. वहीं ऋषभ पंत ने 23 साल से कम उम्र में 2 ही बार टी20 इंटरनेशनल में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. इसके अलावा तिलक वर्मा ने ही 23 साल से कम उम्र में दो बार 50 का आंकड़ा पार कप चुके हैं.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण, 22 जनवरी को जा सकते हैं अयोध्या

यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने टी20 में अपने डेब्यू के साथ ही कमाल करना शुरु कर दिए थे. इस वक्त वह भारतीय टीम के टी20 टीम में अपना जगह बना चुके हैं. हालांकि शुभमन गिल उन्हें चुनौती दे सकते हैं, लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में की है उससे साफ है कि फिलहाल उनका पलड़ा काफी भारी है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AFG : बेंगलुरु में रन बनाने में कोहली-रोहित पीछे, जानें यहां किसने मारी है बाजी

Team India Rishabh Pant Rohit Sharma latest sports news sports hindi news cricket hindi news Yashasvi Jaiswal Shubman Gill ind vs afg IND vs AFG 3rd T20
Advertisment
Advertisment