वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चुनी गई टेस्ट टीम इंडिया में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को शामिल किया गया है. जायसवाल ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया और अब वह टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार हैं. भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद जायसवाल का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए साफ शब्दों कहा की वो सालों से इसी पल का इंतजार कर रहे थे. बता दें, इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जायसवाल को ऋतुराज गायकवाॉड़ की जगह रिजर्व प्लेयर के तौर पर इंग्लैंड भेजा गया था.
Yashasvi Jaiswal को था इसी पल का इंतजार
क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है की वह कभी अपने देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेले. मगर, चुनिंदा खिलाड़ी होते हैं, जिनका ये सपना पूरा होता है. Yashasvi Jaiswal ने भी यही सपना देखा था और अब वह अपने इस ख्वाब के पूरा होने से सिर्फ एक ही कदम दूर हैं. शुक्रवार को चुनी गई वेस्टइंडीज दौरे की टेस्ट टीम में जायसवाल को चुना गया. इसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ यही वह पल है जिसका मुझे हमेशा से इंतजार रहा है.’
हालांकि, इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच के दौरान भी यशस्वी ने टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. असल में शादी के चलते ऋतुराज गायकवाड़ इंग्लैंड नहीं गए थे. नतीजन, यशस्वी को अहम मुकाबले में रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम से जोड़ा गया था.
IPL 2023 में किया था कमाल का प्रदर्शन
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. पूरे सीजन बल्ले से धाक जमाने वाले जायसवाल ने खेले गए 14 मुकाबलों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला. इसके लिए उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से भी नवाजा गया.
ये भी पढ़ें : पूरी WI सीरीज में सिर्फ पानी पिलाएंगे ये 3 खिलाड़ी, खेलने का नहीं मिलने वाला मौका !
यहां देखें टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.