Yashasvi Jaiswal : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल इस वक्त कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने टेस्ट डेब्यू के साथ ही छाप छोड़ना शुरू कर दिया है. विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी ने डबल सेंचुरी लगाकर ना केवल फैंस का दिल जीता, बल्कि टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अपने दोहरे शतक के बाद यशस्वी ने 'फ्लाइंग किस' दिया था. इसके बाद खुद उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने ये किस किसे दिया था...
क्या बोले Yashasvi Jaiswal?
यशस्वी जायसवाल ने विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 290 गेंदों पर 209 रनों की कमाल की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 7 छक्के लगाए. यशस्वी ने अपनी डबल सेंचुरी पूरी की और उसे जमकर सेलिब्रेट किया. इसी दौरान वह फ्लाइंग किस देते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, "मैंने हर बॉल का आनंद लिया और वहां जाकर खुद को इस तरह एक्सप्रेस करके बहुत अच्छा लगा. मेरे पास अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए ज्यादा शब्द नहीं हैं. मैं इस शतक को बड़ा बनाने की सोच रहा था और जब मैंने डबल सेंचुरी पूरी की तो मुझे महसूस हुआ की मैंने इसका आनंद लिया है." अपने फ्लाइंग किस वाले सेलिब्रेशन के बारे में यशस्वी ने कहा कि, "मैंने अपने चाहने वालों के लिए किस (फ्लाइंग किस) दी थी."
यशश्वी की पारी यादगार
पहली पारी में पूरी तरह से यशस्वी जायसवाल का जलवा रहा. जी हां, जहां विशाखापट्टनम की पिच पर कोई भी भारतीय बल्लेबाज फिफ्टी के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पा रहा था, वहां यशस्वी जायसवाल ने 209(290) रनों की कमाल की पारी खेली. जहां उन्होंने 19 चौके और 7 छक्के भी जड़े. बताते चलें, इंग्लैंड को 253 पर ऑलआउट करके टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब देखने वाली बात है कि दूसरी पारी में भारतीय टीम कितना स्कोर बनाती है और मैच किस नतीजे पर खत्म होता है.
ये भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal Net Worth : कभी गरीबी में बिताया वक्त, आज करोड़ों के मालिक हैं जायसवाल
ये भी पढ़ें : टेंट में गुजारी रातें, झेली माली की पिटाई... Yashasvi Jaiswal का स्ट्रगल जान आ जाएंगे आंसू
Source : Sports Desk