78 करोड़ के घर में रहने वाले इस क्रिकेटर से मिलकर बदली यशस्वी की जिंदगी, जानें कौन है...

फर्श से शुरुआत करने वाले Yashasvi Jaiswal आज अर्श पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में आप ये तो जरूर जानना चाहेंगे की आखिर वो कौन है, जिससे मिलने के बाद जायसवाल की किस्मत बदल गई...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
yashasvi jaiswal life change after meeting sachin tendulkar

yashasvi jaiswal life change after meeting sachin tendulkar( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

पुरानी कहावत है कर्म करो फल की चिंता मत करो.... ये बात 21 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को काफी सूट करती है. उन्होंने अपने सपनों को सच करने के लिए सब कुछ किया और जब स्थिति विपरीत हुई, तो हिम्मत रखी और आज उनके पास सब कुछ है... मगर, क्या आप जानते हैं की जायसवाल की किस्मत कब और कैसे बदली? तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में बताते हैं की कैसे 78 करोड़ के घर में जाने के बाद सब बदल गया...

सचिन से मिलने गए थे जायसवाल

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ये 78 करोड़ का घर किसका है? जहां जाने भर से Yashasvi Jaiswal की किस्मत ही बदल गई... वो शख्स कोई और नहीं बल्कि मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं... असल में, जब सचिन ने जायसवाल के स्ट्रगल के बारे में पता चला, तो उन्होंने यशस्वी को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया, जो बांद्रा के पेरी क्रॉस रोड पर है और उसकी कीमत 78 करोड़ बताई जाती है. तब अर्जुन तेंदुलकर खुद यशस्वी को पिता सचिन से मिलवाने के लिए घर लेकर आए. उस दौरान यशस्वी और अर्जुन को श्रीलंका दौरे पर जाने वाली अंडर-19 टीम में चुना गया था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yashasvi Jaiswal (@yashasvijaiswal28)

सचिन ने यशस्वी से काफी देर तक बातचीत की थी और युवा के भीतर आत्मविश्वास भरा था. इस मुलाकात को और भी यादगार बनाते हुए सचिन ने अपना ऑटोग्राफ किया हुआ बैट युवा बल्लेबाज को दिया. मगर, यशस्वी इतने एक्साइटेड हो गए थे की उन्हें सचिन के साथ फोटो लेने तक का ख्याल नहीं रहा. 21वर्षीय खिलाड़ी ने सचिन के दिए उस बैट को संजोकर रखा है, जो उन्हें मोटिवेशन देता है.

सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगे Yashasvi Jaiswal

सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal की किस्मत पलटनी शुरू हो गई और वो एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगे. जायसवाल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कर IPL टीमों को अपनी तरफ आकर्षित किया. इसका नतीजा ये रहा की उन्हें आईपीएल 2020 में.... करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. वहीं 2019 में उन्हें मुंबई की ओर से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. IPL में Yashasvi Jaiswal ने 2020 में 3 मैच खेले, 2021 और 2022 में 10-10 मैच खेले. मगर, IPL 2023 में उन्होंने सभी 14 मुकाबले खेले और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे. इस दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला था.

इसके बाद यशस्वी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में शामिल किया गया. जहां, रोहित शर्मा कन्फर्म कर चुके हैं की यशस्वी पहले टेस्ट मैच में उनके साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरेंगे. आपने देखा, कैसे सचिन से मिलने के बाद कैसे Yashasvi Jaiswal की किस्मत पूरी तरह पलट गई और अब वह अपने हर ख्वाब को हकीकत में जी रहे हैं...

Sachin tendulkar Yashasvi Jaiswal Arjun Tendulkar मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स यशस्वी जायसवाल सचिन तेंदुलकर Ind Vs Wi bcci india vs west indies Dominica Test अर्जुन तेंदुलकर
Advertisment
Advertisment
Advertisment