Advertisment

Yashasvi Jaiswal : वाइजैक में चला यशस्वी का जादू, तोड़कर रख दिया रोहित शर्मा का धांसू रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ा है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
yashasvi jaiswal made most runs in first day of test

yashasvi jaiswal made most runs in first day of test( Photo Credit : Social Media)

Yashasvi Jaiswal : भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है. विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच का पहला दिन पूरी तरह से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम रहा. यशस्वी ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहले दिन 179* के स्कोर पर नाबाद लौटे. अपनी इस पारी की बदौलत रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए यशस्वी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया. आइए आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...

Advertisment

Yashasvi Jaiswal ने खेली कमाल की पारी

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में हैं. विशाखापट्टनम में एक बार फिर इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. ओपनिंग के लिए आए यशस्वी ने दिन खत्म होने तक क्रीज नहीं छोड़ी. यशस्वी ने सबसे पहले 151 गेंदों में छक्का लगाकर शतक लगाया और आखिर में वह 179(257) के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के भी लगाए. ये कहना गलत नहीं होगा यदि कुछ और ओवर होते, तो वह दोहरा शतक लगाकर ही पवेलियन लौटते. यशस्वी जब दिन खत्म होने पर वापस लौटे, तो सभी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. 

जायसवाल ने छोड़ा रोहित को पीछे

Advertisment

यशस्वी जायसवाल 179 पर नाबाद पवेलियन लौटे और इसी के साथ वह 2011 के बाद टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने हिटमैन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. जी हां, रोहित ने 2021 में पहले दिन इंग्लैंड के ही खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी. वहीं, आज 179* पर नाबाद लौटकर जायसवाल ने रोहित को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 156* रनों की नाबाद पारी खेली थी. चौथे नंबर पर मुरली विजय हैं, जिन्होंने 2017 में ही श्रीलंका के खिलाफ पहले ही दिन 155 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम किया पहला दिन, भारत का स्कोर 336/6

Source : Sports Desk

Yashasvi Jaiswal records yashasvi jaiswal news in hindi india-vs-england Yashasvi Jaiswal record against england Yashasvi Jaiswal
Advertisment
Advertisment